बेतिया पुलिस ने लौरिया थाना क्षेत्र के प्रभु चौक के पास से एक महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 40.86 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें पुलिस ने ट्रॉली, बैग और बोरे से भारी मात्रा में शराब जब्त की। जानकारी के अनुसार, लौरिया पुलिस को प्रभु चौक के आसपास संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रभु चौक पर घेराबंदी की। संदिग्ध महिला को रोककर उसकी तलाशी ली गई। कुल 227 पीस टेट्रा पैक शराब की मात्रा 40.86 लीटर तलाशी के दौरान महिला के पास मौजूद ट्रॉली, बैग और बोरे की गहन जांच की गई। इसमें ऑफिसर चॉइस ब्रांड की टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद हुई। कुल 227 पीस टेट्रा पैक शराब की मात्रा 40.86 लीटर आंकी गई है। किसी बड़े गिरोह की संलिप्तता की भी जांच गिरफ्तार महिला की पहचान पूर्वी चंपारण के मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत मड़ीपुर गांव निवासी सुमन राम की पत्नी रीना कुमारी (35) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, महिला अवैध रूप से विदेशी शराब की तस्करी कर रही थी और उसे किसी अन्य स्थान पर पहुंचाने की फिराक में थी। पुलिस इस मामले में किसी बड़े गिरोह की संलिप्तता की भी जांच कर रही है। गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई इस संबंध में लौरिया प्रभारी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। बरामद शराब को जब्त कर लिया गया है और गिरफ्तार महिला के खिलाफ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद महिला को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि लौरिया थाना क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि शराब तस्करी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
https://ift.tt/cUn1kpH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply