बेतिया में नकाबपोश बदमाशों ने एक महिला को बंधक बनाकर उसके घर में लाखों रुपए की लूट को अंजाम दिया है। यह घटना मझौलिया थाना क्षेत्र के बहुआरवा पंचायत के वार्ड संख्या-12 में हुई। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि अपराधियों ने गुरुवार देर रात इस वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि मामले की गहन जांच चल रही है और इसके लिए टेक्निकल, फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीमों को बुलाया गया है। एसडीपीओ ने जल्द ही घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया। दो नकाबपोश बदमाश पानी पीने के बहाने घर पहुंचे पीड़ित महिला की पहचान अशोक दास की पत्नी संगीता देवी के रूप में हुई है। संगीता देवी ने बताया कि दो नकाबपोश बदमाश पानी पीने के बहाने उनके घर पहुंचे। दरवाजा खुलते ही उन्होंने महिला को बंधक बना लिया और लाखों की संपत्ति लूटकर फरार हो गए। तीन साल की बेटी और दो साल के बेटे के साथ घर में अकेली रहती संगीता देवी ने बताया कि उनके पति और ससुर दिल्ली में मजदूरी करते हैं, और वह अपनी तीन साल की बेटी और दो साल के बेटे के साथ घर में अकेली रहती हैं। गुरुवार रात दो अज्ञात व्यक्तियों ने “पानी पीना है” कहकर दरवाजा खुलवाया। जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला, बदमाशों ने उन्हें पकड़ लिया, मुंह दबाया और हाथ-पैर व मुंह बांधकर बंधक बना लिया। सोने-चांदी के गहने सहित कुल लगभग तीन लाख रुपए मूल्य का सामान लूट लिया पीड़िता के अनुसार, बदमाशों ने उनकी गर्दन पर चाकू रखकर कान, नाक और गले के गहने जबरन उतरवा लिए। इसके बाद एक बदमाश ने अलमारी खोलकर उसमें रखे लगभग 25 हजार रुपए नगद और सोने-चांदी के गहने सहित कुल लगभग तीन लाख रुपए मूल्य का सामान लूट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश छत के रास्ते कूदकर फरार हो गए।
https://ift.tt/wcYqsuo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply