बेतिया के मुफस्सिल पुलिस और डीआईओ की टीम ने बुधवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए 31 सौ लीटर विदेशी शराब से लदे एक ट्रक को जब्त किया है। मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उत्तर प्रदेश नंबर वाले इस ट्रक से पुलिस ने शराब के साथ तीन मोबाइल फोन और रबर बनाने वाले 25 किलो के 280 बैग पाउडर भी बरामद किए हैं। गुप्त सूचना पर की गई नाकेबंदी, सामने से पकड़ा गया ट्रक एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में शराब की खेप यूपी से बिहार लाई जा रही है। इसके बाद मुफस्सिल थाना के सामने नाकेबंदी की गई। नाकेबंदी के दौरान एक संदिग्ध ट्रक को रोककर उसकी जांच की गई। 11,280 बोतल विदेशी शराब बरामद, 351 कार्टन में छुपाकर रखा गया था तलाशी में ट्रक से 11,280 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई। शराब को 351 कार्टन में पैक कर बेहद चतुराई से छुपाया गया था। अधिकारियों ने बताया कि बरामद शराब की कुल मात्रा 3100 लीटर 320 मिलीलीटर है। दिल्ली के रहने वाले ट्रक मालिक और उप चालक गिरफ्तार पुलिस ने मौके से ट्रक मालिक जितेंद्र और उप चालक खिमानंद को गिरफ्तार किया है। फरीदाबाद से गोरखपुर होते हुए दरभंगा पहुंचाने की थी योजना पुछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि शराब को फरीदाबाद से गोरखपुर, फिर बगहा, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर होते हुए दरभंगा में सप्लाई करने की योजना थी। इस रूट पर लंबे समय से तस्करों की गतिविधि बढ़ी हुई है, जिसे लेकर पुलिस सतर्क थी। पहले भी जेल जा चुका है ट्रक मालिक, अपराध इतिहास की जांच शुरू एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार ट्रक मालिक जितेंद्र पहले भी शराब और ट्रक के साथ पकड़ा जा चुका है। उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और किस स्तर पर यह सप्लाई चेन संचालित होती है। अन्य तस्करों की तलाश में पुलिस छापेमारी जारी पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई बड़े नेटवर्क का हिस्सा हो सकती है। टीम उन लोगों की पहचान में जुटी है, जो बिहार में शराब की तस्करी में सक्रिय हैं। जिले में लगातार हो रही ऐसे कार्रवाइयों से तस्करों में दहशत फैल गई है।
https://ift.tt/Vsf6DY0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply