DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बेतिया में छठ घाटों पर सुरक्षा इंतजाम:एसपी-नगर आयुक्त ने साफ-सफाई,बैरिकेडिंग और लाइट अरेंजमेंट देखा;एंटी-रोमियो टीम अलर्ट

लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर पश्चिम चंपारण पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। रविवार शाम पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन, नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी और सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बेतिया नगर क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, बैरिकेडिंग और प्रकाश व्यवस्था का जायजा लिया और मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रमुख घाटों पर पुलिस बल के साथ महिला पुलिस कर्मी तैनात पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि छठ पर्व के लिए जिले में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सभी प्रमुख घाटों पर पुलिस बल के साथ महिला पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। उन्होंने यह भी बताया कि भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था और एंटी-रोमियो टीम भी सक्रिय रहेंगी। एनडीआरएफ,फायर विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीमें तैनात नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी ने जानकारी दी कि, नगर निगम की ओर से घाटों की साफ-सफाई, चूना और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव तथा खतरनाक घाटों पर बैरिकेडिंग का काम पूरा हो चुका है। इसके अतिरिक्त, एनडीआरएफ, अग्निशमन विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीमों को भी तैनात किया गया है। आपात स्थिति से निपटने के लिए खतरनाक घाटों पर नाव और नाविकों की भी व्यवस्था की गई है। छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं के लिए पीने का साफ पानी शहर के सागर पोखरा और घरदान पोखरा को मॉडल घाट के रूप में विकसित किया गया है। यहां छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध पेयजल, स्टेज, बैठने की व्यवस्था और पर्याप्त प्रकाश की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। घाटों तक जाने वाले रास्तों की विशेष सफाई और प्रकाश व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है, जिससे श्रद्धालु सुरक्षित और स्वच्छ माहौल में पूजा-अर्चना कर सकें। जिले के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भी छठ घाटों की तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रशासन के अनुसार, जिले में सैकड़ों छठ घाटों पर व्यवस्था की गई है। इनमें बेतिया नगर निगम क्षेत्र में 72, नरकटियागंज में 10, बगहा में 29, रामनगर में 8, जबकि ग्रामीण इलाकों में मझौलिया में 198, चनपटिया में 193, लौरिया में 170 और सिकटा में 85 घाट प्रमुख हैं।


https://ift.tt/2DBjRGt

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *