बेतिया में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के समग्र विकास और आधारभूत साक्षरता व अंकगणितीय कौशल को मजबूत करने के लिए ‘कदम’ कार्यक्रम के तहत शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) और ह्यूमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया (HPPI) के संयुक्त तत्वावधान में यह प्रशिक्षण सिकटा और चनपटिया प्रखंड के 37 विद्यालयों के शिक्षकों के लिए था। इसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, एफएलएन (FLN) और निपुण भारत मिशन को प्रभावी ढंग से लागू करने पर जोर दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को ‘कदम’ टूलकिट की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्हें बच्चों की सीखने की क्षमता बढ़ाने के लिए इसके व्यावहारिक उपयोग का प्रशिक्षण भी मिला। इस पहल का उद्देश्य शिक्षकों को कक्षा में बच्चों की वास्तविक सीखने की स्थिति का आकलन करने, लर्निंग गैप की पहचान करने और उस पर लक्षित कार्य करने में सक्षम बनाना है। विद्यालयों में प्रभावी ढंग से लागू करने की अपेक्षा की डायट प्राचार्या मधु कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि ‘कदम’ कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण शिक्षकों को शैक्षणिक गतिविधियों को बेहतर ढंग से संचालित करने और ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा को मजबूत बनाने में मदद करेगा। प्राचार्या ने शिक्षकों से प्रशिक्षण में सीखी गई विधियों को अपने विद्यालयों में प्रभावी ढंग से लागू करने की अपेक्षा की। कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य पर प्रकाश डाला HPPI नोडल और डायट व्याख्याता त्रिलोकीनाथ चतुर्वेदी ने कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ‘कदम’ कार्यक्रम का लक्ष्य बच्चों के लर्निंग गैप की पहचान कर उस पर योजनाबद्ध तरीके से काम करना है, ताकि बेहतर शैक्षणिक परिणाम मिल सकें और बच्चे निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. संजय कुमार गुप्ता और मंजू कुमारी ने किया। इस अवसर पर संस्थान के वरीय व्याख्याता डॉ. मनोज कुमार गुप्ता, डॉ. उमेश कुमार महतो, ओमप्रकाश, प्रभु प्रसाद, नंदकिशोर प्रसाद, हीरा चौधरी, शालिनी कुमारी, अंजू कुमारी, मंजू कुमारी, कमलेन्द्र प्रसाद सहित HPPI के डॉ. मनीष दिवाकर और अमित कुमार भी उपस्थित थे।
https://ift.tt/NBUEKHu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply