बेतिया पुलिस ने ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम या चोरी हुए 52 मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को सौंप दिए हैं। इन बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये है। वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित एक कार्यक्रम में इन मोबाइलों को उनके वास्तविक मालिकों को सौंपा। इन मोबाइलों को बरामद करने में जिला आसूचना इकाई के प्रभारी इंस्पेक्टर अमर कुमार, दारोगा ओमप्रकाश, सिपाही विजय कुमार, राज कुमार, विपिन कुमार और ऋषभ कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। एसपी ने बताया कि बेतिया पुलिस की टीम गुम और चोरी हुए मोबाइलों को बरामद करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत अब तक कुल 365 मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों को सौंपे जा चुके हैं।
https://ift.tt/sLD6glB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply