DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बेटे को छोड़ जिम ट्रेनर संग भागी महिला:बरेली में समझाने आए भाई को प्रेमी ने पीटा; हिंदू संगठनों का हंगामा

बरेली में पति और 5 साल के बेटे को छोड़कर जिम ट्रेनर के साथ रह रही महिला को समझाने पहुंचे भाई पर प्रेमी शोएब और उसके साथियों ने हमला कर दिया। भाई को पीटकर अधमरा करने के बाद हंगामा बढ़ गया। महिला की मां के हिंदूवादी संगठन से जुड़े होने के चलते कार्यकर्ता जुट गए और सड़क पर जाम लगाकर नारेबाजी शुरू कर दी। करीब 3-4 घंटे से चल रहा यह बवाल देखते ही देखते सांप्रदायिक रंग लेने लगा। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर फोर्स के साथ पहुंच गए। जाम लगाकर नारेबाजी कर लोगों को समझाया। भाई की तहरीर पर एफआईआर दर्ज किया। इसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। गुरुवार का यह मामला इज्जतनगर थाना क्षेत्र का है। दरअसल, महिला नाराज होकर छह महीने पहले गुरुग्राम में रहने वाले पति का घर छोड़कर मायके बरेली आ गई थी। इस दौरान उसने एक जिम में ट्रेनर की नौकरी कर ली। इस दौरान उसकी नजदीकियां एक मुस्लिम ट्रेनर के साथ बढ़ी। मां को जानकारी हुई तो उसने वापस भेज दिया लेकिन दुबारा झगड़ा करके महिला, ट्रेनर के साथ रहने लगी थी। अब विस्तार से पूरा मामला जानिए…. 6 साल पहले हुई थी शादी, एक बच्चे की मां
फतेहगंज पश्चिमी की रहने वाली महिला की शादी 6 साल पहले मैनपुरी में रहने वाले एक युवक के साथ हुई थी। शादी के बाद दोनों गुरुग्राम चले गए, जहां पति प्राइवेट नौकरी करता है। दोनों का एक 5 साल का बेटा है। महिला के पिता सीआरपीएफ में एसआई हैं। इस समय वो झारखंड में पोस्टेड हैं। उसके ससुर कथावाचक हैं। वह श्रीमद भागवत करते हैं। छह महीने पहले पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। नाराज होकर महिला मायके आ गई। यहां इज्जतनगर में एयू फिटनेस जिम में ट्रेनर के रूप में जॉइन कर लिया। जिम में उसकी दोस्ती एक दूसरे ट्रेनर शोएब से हो गई। दोनों की नजदीकियों का परिवार को जब पता चला तो उसकी मां ने उसे ससुराल वापस भेज दिया। लेकिन कुछ दिन बाद फिर उसका अपने पति से झगड़ा हुआ। 5 नवंबर को उसने फिर पति का घर छोड़ दिया और प्रेमी के घर चली गई। महिला के पति ने गुरुग्राम में दर्ज कराई पत्नी की गुमशुदगी
महिला की मां ने बताया कि मुझे एक महीने पहले जानकारी हुई कि मेरी बेटी ठीक नहीं कर रही है। हमने उसे ससुराल भेज दिया। 5 नवंबर को वह अचानक पति और बेटे को छोड़कर फिर बरेली लौट आई। पति ने गुरुग्राम सेक्टर 65 थाने में पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मैंने अपने बेटे को पूरी बात बताई। तो वह 20 नवंबर को उसे लेने एयू फिटनेस जिम चला गया। जिम में मौजूद शोएब, अभय और अन्य लोगों ने मिलकर महिला के भाई की पिटाई कर दी। जिसके बाद हंगामा बढ़ गया। मारपीट की जानकारी होने पर महिला की मां, बहन और परिवार के अन्य लोग भी पहुंचे। मैं बहन को लेने जिम गया था भाई ने बताया- मैं बहन को लेने जिम गया था, लेकिन वहां शोएब, जिम मालिक और कुछ लोगों ने मुझे पीटा। इसके बाद क्षेत्र में माहौल बिगड़ गया। हमने सिर्फ इतना कहा कि मेरी बहन को सुरक्षित हमारे हवाले कर दिया जाए। पुलिस ने आज हमारी FIR लिखकर कार्रवाई शुरू कर दी है। हिंदू संगठन मौके पर पहुंचे, हाईवे पर जाम
कुछ ही मिनटों में बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद सहित कई हिंदूवादी संगठनों के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी और मिनी बाईपास पर हाईवे जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलते ही इज्जतनगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने भीड़ हटाने की कोशिश की तो लोग भड़क गए। देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया। स्थिति को बिगड़ता देख सीओ सिटी पंकज श्रीवास्तव, इज्जतनगर, सीबीगंज और बारादरी थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। बाद में एसपी सिटी मानुष पारीक भी पहुंचे और स्थिति को संभाला। महिला के भाई की तहरीर पर पुलिस ने शोएब और जिम मालिक अभय उपाध्याय के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज कर ली है। उधर, पुलिस ने बताया कि महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट गुरुग्राम में उसके पति ने दर्ज कराई थी इसलिए उससे पूछताछ की गई और बयान लिया गया। इंस्टाग्राम से शुरू हुई बातचीत
एयू फिटनेस जिम का मालिक अभय उपाध्याय ने बताया कि छह महीने पहले यहां एक शादीशुदा महिला ने ट्रेनर के रूप में जॉब शुरू की थी। इस बीच यहां पहले से काम कर रहे शोएब से उसकी दोस्ती हो गई। बताया ये भी जाता है कि दोनों की इंस्टाग्राम के जरिए बातचीत शुरू हुई थी। जिसके बाद युवती ने अपने पति को छोड़ दिया और शोएब के पास बरेली आ गई। ……………………………. ये खबर भी पढ़िए- तांत्रिक ने लड़की के कपड़े उतारे, नींबू रगड़ा:झांसी में 30 मिनट बंद कमरे में गंदी हरकत की; भूत उतारने का नाटक करता रहा झांसी में एक तांत्रिक ने 12 साल की मासूम बच्ची से गंदी हरकत की। भूत-प्रेत का साया बताकर वो बच्ची को कमरे के अंदर ले गया। वहां कपड़े उतारकर शरीर पर नीबू रगड़ने लगा। आधे घंटे तक अश्लील हरकतें करता रहा। पढ़ें पूरी खबर…


https://ift.tt/z6sjXw1

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *