झांसी में एक व्यक्ति ने ट्रेन से कटकर सुसाइड कर लिया। वो पटरी पर लेट गया, ट्रेन आई तो सिर धड़ से अगल हो गया। जेब में मिली पर्ची से मृतक की पहचान हुई। पर्ची पर बेटी का नाम और नंबर लिखा था। एक दिन पहले ही वो बेटी से मिलने ग्वालियर गया था। वहां से झांसी आकर जान दे दी। फिलहाल बेटी समेत अन्य परिजन सुसाइड के कारणों की जानकारी नहीं दे पाए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना सीपरी बाजार थाना क्षेत्र की है। एक दिन बेटी के पास रुके थे
मृतक का नाम दिनेश बाबू पाल (50) छम्मी लाल था। वह कानपुर देहात के भोगनीपुर के रहने वाले थे। मृतक के भाई प्रदीप कुमार पाल ने बताया- मेरे भाई दिनेश की बेटी दीपांजलि ग्वालियर में रहकर बीएससी नर्सिंग कर रही है। 26 अक्टूबर को दिनेश बाबू बेटी से मिलने ग्वालियर गए थे। अगले दिन वो दोस्त से कागजात लेने के लिए करैरा गए थे। वहां दोस्त नहीं मिला। तब वो झांसी आ गए। यहां ट्रेन से कटकर उनकी मौत हो गई। पुलिस के फोन करने हम लोग झांसी आए। यहां आकर पता चला कि रेलवे पटरी पर शव मिला है। उनको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी। जेब में मिली पर्ची, उसी से पहचान बेटी दीपांजलि ने बताया- 28 अक्टूबर तक पिता से आखरी बार बात हुई। वो कह रहे थे कि करैरा से झांसी जा रहा हूं। इसके बाद नंबर स्विच ऑफ हो गया। पुलिस को पिता दिनेश की जेब से एक पर्ची मिली। जो मैंने ही लिखकर जेब में डाली थी। उसमें मेरा नाम और नंबर लिखा था। पुलिस ने फोन कर मुझे घटना की जानकारी दी। मैंने परिवार के लोगों को बताया। तब सब लोग आज झांसी पहुंच गए। पिता को कोई परेशानी नहीं थी। सीपरी बाजार थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि दिनेश बाबू पाल ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या की है। वो नशा करने के आदि थे। परिजन सुसाइड के कारणों के बारे में नहीं बता पाए। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
https://ift.tt/XizhE2q
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply