बेतिया|बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मिशन योजना के तहत महादलित टोला में जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को बेबी किट का वितरण किया गया। किट वितरण के कार्यक्रम के दौरान आईसीडीएस के डीपीओ कविता रानी ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से बेटियों के प्रति जनजागरूकता फैला कर समाज को बेटियों के प्रति अच्छी सोच लाना है। उन्होंने बताया कि जीरो से छः साल तक के बेटियों को बसबड़ियां के अनुसूचित जाति के टोला में ऊलेन स्वेटर, टोपी, ट्राउजर, ग्लव्स के साथ हिमालय बेबी किट भी 110 बच्चियों के बीच वितरण किया गया। डीपीओ ने संबंधित विभागों एवं संस्थाओं को निर्देश दिया कि जिला स्थित सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं, आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा पंचायत स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से बेबी किट एवं उलेन स्वेटर का वितरण डीएचईडब्ल्यू मिशन शक्ति द्वारा किया जाय। मौके पर डीएचईडब्ल्यू के जिला मिशन समन्वयक अर्जुन कुमार आदि मौजूद रहे।
https://ift.tt/BFJDuLZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply