समस्तीपुर में एक विवाहिता ने बेटी के जन्म के बाद पति की ओर से मारपीट कर घर से निकाले जाने का आरोप लगाया है। पश्चिम बंगाल की दुर्गापुर कोर्ट से पति के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद विवाहिता पति की गिरफ्तारी की मांग को लेकर समस्तीपुर जिला पुलिस कप्तान के कार्यालय पहुंची है। दुर्गापुर से समस्तीपुर पहुंची 26 साल की किरण कुमारी ने बताया कि वो वैशाली जिले के जंदाहा की रहने वाली हैं। उनके पिता मनोज राय ने 2015 में उनकी शादी कल्याणपुर थाना क्षेत्र के टारा मोहनपुर गांव के रहने वाले धनेश्वर राय के 32 साल के बेटे चंदन कुमार से की थी। शादी के कुछ समय बाद उन्हें एक बेटी हुई। घर से निकाले जाने के बाद माता-पिता के पास दुर्गापुर पहुंची, कोर्ट में दर्ज कराया मामला किरण के अनुसार, बेटी के जन्म के बाद पति और ससुराल वालों ने बेटे की चाहत में उन्हें मारपीट कर घर से निकाल दिया। इसके बाद वह अपने माता-पिता के पास एमसी रोड, दुर्गापुर चली गईं। कुछ समय तक पति का इंतजार करने के बाद, उन्होंने 2022 में दुर्गापुर न्यायालय में अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। मामला दर्ज होने के बाद कोर्ट की ओर से नोटिस के बावजूद, पति और ससुराल के लोग कोर्ट नहीं पहुंचे। इसके बाद दुर्गापुर कोर्ट ने उनके पति चंदन कुमार के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया। महिला बोली- पति ने दूसरी शादी की, दिल्ली में रहता है किरण कुमारी ने बताया कि उनके पति ने मामले का समझौता करने के बजाय 2025 में दूसरी शादी भी कर ली है और वह दिल्ली में निजी नौकरी करते हैं। किरण कुमारी की बेटी अब 7 वर्ष की हो चुकी है। उन्हें अपनी और बेटी की जिंदगी की चिंता सता रही है। अपनी और बेटी की जिंदगी बचाने के लिए उन्होंने जिला पुलिस कप्तान के कार्यालय पहुंचकर पति की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। एसपी बोले- महिला ने लिखित आवेदन दिया है, न्याय मिलेगा इस मामले को लेकर जिला पुलिस कप्तान अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि दुर्गापुर से एक युवती किरण कुमारी अपने पति की गिरफ्तारी को लेकर उनके कार्यालय में पहुंचकर एक लिखित आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि दुर्गापुर न्यायालय से निर्गत वारंट को खोजबीन करवा कर चंदन कुमार को गिरफ्तार कर दुर्गापुर न्यायालय में उपस्थित करने का प्रयास किया जाएगा ।ताकि पीड़िता किरण कुमारी को न्याय मिल सके।
https://ift.tt/okAMY8K
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply