छपरा में 26 नवंबर को रेलवे ट्रैक पर प्राइवेट नर्सिंग होम में काम करने वाली ANM की लाश मिली। उसकी जीभ बाहर थी और एक आंख पर गहरा जख्म। मृतक के पिता का आरोप है कि नर्सिंग होम के संचालक डॉ. पंकज और वहां काम करने वाले 2 स्टाफ ने बेटी के साथ रेप किया और फिर उसकी हत्या कर दी। राज को छिपाने के लिए लाश को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया। लड़की का शव छपरा रेलवे जंक्शन के पास ट्रैक पर रखा गया था। मामला भगवान बाजार थाना इलाके का है। अब समझिए आखिरी पूरी वारदात है क्या? मृतका के पिता ने बताया, ‘मेरी बेटी 1 साल से छपरा सदर अस्पताल के डॉक्टर पंकज कुमार के निजी नर्सिंग होम में काम करती थी। लड़की वहीं कमरे लेकर रहा करती थी। 25 दिसंबर की शाम 5 बजे लास्ट बार हमारी बात बेटी से हुई थी। वो कह रही थी- आज रात 9 बजे तक ड्यूटी करना है। इसके बाद 26 दिसंबर की सुबह भी ड्यूटी पर आना है। थक गई हूं, इसलिए घर जाकर सो जाऊंगी। 26 दिसंबर की सुबह 9 बजे के करीब हमने जब उसे फोन किया तो उसका मोबाइल बंद था। करीब एक घंटे बाद निजी नर्सिंग होम संचालक डॉ. पंकज कुमार का मुझे फोन आया। उन्होंने मुझसे पूछा- क्या अंकिता(बदला हुआ नाम) घर गई है? हमने कहा, नहीं वो तो बोली थी कि उसे सुबह काम पर जाना है, अस्पताल के लिए ही निकली होगी, पहुंच जाएगी। इसपर डॉक्टर पंकज ने कहा, ऑफिस के लोग 2 घंटे से उसे फोन कर रहे हैं। न वो घर गई है, न ही हॉस्पिटल आई है। आखिरकार वो कहां रह गई। ये बात सुनते ही मुझे चिंता हो गई। हमलोग बेटी को ढूंढने के लिए घर से निकल गए। अपने बेटे को भी घटना के बारे में जानकारी दी। रेलवे ट्रैक पर मिला शव वहीं, अंकिता के भाई ने बताया, मुझे 26 दिसंबर की सुबह 11 बजे घटना की जानकारी मिली। हमलोग बहन को ढूंढने के लिए घर से निकले। इसी दौरान करीब 2 बजे दोपहर में पता चला कि उसका शव रेलवे ट्रैक पर मिला है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर लोगों को भीड़ लग गई। घर में मां-पिता का रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं, आस-पड़ोस के लोग भी घर पर जमा हो गए। FIR दर्ज करने के लिए 3 बार थाने दौड़ना पड़ा भाई ने आगे बताया, मैं जब बॉडी लेने छपरा जंक्शन पहुंचा तो शव को करीब शाम 7 बजे तक रेलवे कर्मियों द्वारा पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया गया था। इसके बाद सबसे पहले मैं रेलवे पुलिस के पास इस घटना को लेकर FIR दर्ज करवाने पहुंचा। इस दौरान पुलिस ने कहा, यहां पर आपका केस दर्ज नहीं किया जाएगा। आपलोग भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं तो वहां जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाइए। भाई ने आगे बताया, जब मैं भगवान बाजार थाने पहुंचा तो यहां की पुलिस ने कहा कि आपका केस रेलवे पुलिस ही दर्ज करेगी, क्योंकि बॉडी को उन्हीं लोगों ने बरामद किया है। एक थाने से दूसरे थाने दौड़ते-दौड़ते रात के 2 बज गए। जब फिर से रेलवे थाना पहुंचे तो पुलिस अधिकारियों ने कहा- अभी थाना इंचार्ज नहीं हैं कल सुबह आइएगा। इसके बाद मैं घर पहुंचा। बहन की बॉडी घर आ चुकी थी। पूरी रात मां-पिता बहन के शव के पास बैठे रहे और आरोपियों को सजा दिलाने की बात कहते रहे। अंतिम संस्कार में केस दर्ज करवाया भाई ने बताया, ’27 दिसंबर की सुबह हमने पहले बहन का अंतिम संस्कार किया। इसके बाद दोपहर में रेलवे थाने पहुंचकर FIR दर्ज करवाई। घटना को लेकर हमें शक है कि मर्डर कर के उसकी बॉडी को रेलवे ट्रैक पर रख दिया गया है। क्योंकि जिस स्थिति में शव मिला है, उसमें ये दिख रहा था कि सिर दूसरी मुड़ा हुआ था और धड़ दूसरी तरफ मुड़ा मिला था।’ 1 साल से पंकज कुमार से क्लिनिक में कर रही थी काम मृतका के पिता ने बताया, बेटी का शव मिलने के बाद मैं क्लिनिक गया। इसी दौरान वहां काम करने वाले लोगों से मुझे जानकारी मिली कि, 25 दिसंबर की रात नर्सिंग होम में पेशेंट को अटेंड करने को लेकर अंकिता का विवाद महौरा थाना क्षेत्र के ओल्ह्यानपुर गांव निवासी भूषण राय के बेटे अखिलेश यादव और इसुआपुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव निवासी फिरोज आलम से हुआ था। पीड़ित पिता ने GRP थाने में दिए गए लिखित आवेदन में आरोप लगाया है कि निजी नर्सिंग होम संचालक डॉ.पंकज कुमार और उसके दो कर्मियों ने मिलकर उनकी बेटी के साथ पहले दुष्कर्म किया। फिर नृशंस हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर रख दिया। उनका कहना है कि युवती के चेहरे और शरीर पर गहरे चोट के निशान मिले हैं, जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि हत्या से पहले उसके साथ बेरहमी की गई। शव की हालत देखकर हर किसी की रूह कांप उठती है। सभी बिंदुओं पर हो रही जांच पूरे मामले के बारे में जानकारी देते हुए GRP थाना अध्यक्ष शाहिद अनवर अंसारी ने बताया, रेलवे ट्रैक से अज्ञात स्थिति में शव मिलने के बाद यूडी केस दर्ज कर ली गई है। इसके बाद शव की पहचान होने पर परिजनों द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसमें एक अस्पताल संचालक डॉक्टर और उसके सहयोगियों पर दुष्कर्म के बाद हत्या करने का आरोप लगा है। परिजन के आवेदन पर दोबारा पोस्टमॉर्टम कराया गया है।
https://ift.tt/Ev5odGj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply