औरंगाबाद में गोह प्रखंड के उपहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सलेमपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना सामने आई है। इस घटना में मां-बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों की पहचान गांव निवासी अनवर खलीफा की पत्नी शबाना खातून और उनके बेटे साहिल खलीफा के रूप में की गई है। घटना के बाद परिजनों की ओर से दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उनका उपचार किया। घायल बोली- एक दिन पहले बेटी की सगाई थी सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी शबाना खातून ने बताया कि एक दिन पूर्व उनकी बेटी तब्बू की सगाई थी। सगाई समारोह में परिवार के सभी रिश्तेदार शामिल हुए थे। उन्होंने बताया कि एक पटीदार को छोड़कर आसपास के सभी पाटीदारों को सगाई का निमंत्रण दिया गया था। सगाई में टेंट और जनरेटर की व्यवस्था की गई थी, लेकिन जनरेटर का हैंडल उसी पटीदार के घर पर था, जिसे बुलाया नहीं गया था। जनरेटर का हैंडल लेने के लिए मेरा बेटा साहिल पटीदार के घर गया। इसी दौरान उसने मेरे बेटे के साथ मारपीट की। उसे इस बात का गुस्सा था कि सगाई में उसे क्यों नहीं बुलाया गया। हालांकि, उस समय गांव के लोगों ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत करा दिया था। मंगलवार को पटीदार के ई-रिक्शा का किसी ने पर्दा फाड़ तो भड़का पीड़िता ने आगे बताया कि मंगलवार को किसी ने पाटीदार कौशल अहमद के ई-रिक्शा का किसी अज्ञात व्यक्ति ने पर्दा फाड़ दिया गया। उसे शक हो गया कि उसके बेटे साहिल ने ही पर्दा फाड़ा है। इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया और उक्त लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया। आरोप है कि सगाई के दिन हुए विवाद को लेकर पटीदार पक्ष के लोगों ने मां-बेटा की जमकर पिटाई कर दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। महिला की ओर से आरोप लगाया गया कि घर में घुसकर लाठी डंडे से मारपीट किया। इस दौरान उसके बेटे साहिल को छत से नीचे फेंक दिया, जिसके कारण दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद परिजन तत्काल सभी घायलों को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई है। इधर, घटना की सूचना उपहारा थाना की पुलिस को दे दी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है तथा आवेदन मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/gPb1Ais
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply