बांका के बाराहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीनाथपुर गांव में सोमवार शाम एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बहियार से बरामद हुआ। मृतका की पहचान श्रीनाथपुर निवासी उमेश साह की पत्नी नीतू कुमारी (28 वर्ष) के रूप में हुई है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका के बेटे आशीष कुमार ने बताया कि उसके पिता ने ही उसकी मां की हत्या की है। ग्रामीणों ने खुले खेत में शव देखा, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। मृतका के गले पर गहरे चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया दुपट्टा से गला घोंटकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची, घेराबंदी कर जांच शुरू सूचना मिलते ही एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा और बाराहाट थानाध्यक्ष महेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए भागलपुर से एफएसएल की एक विशेष टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने साक्ष्यों को बारीकी से खंगाला और महत्वपूर्ण नमूने एकत्रित किए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि वैज्ञानिक परीक्षण के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सके।शव को मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। सूत्रों के अनुसार, मृतका नीतू कुमारी और उसके पति उमेश साह के बीच अक्सर घरेलू विवाद और मारपीट होती रहती थी। इस संबंध में एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा ने बताया कि पुलिस और एफएसएल की संयुक्त टीम मामले की गहराई से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद करेंगे घटना का खुलासा उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और वैज्ञानिक जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।फिलहाल, पुलिस इस मामले को संदिग्ध मानते हुए हर संभावित पहलू से जांच कर रही है। मृतका के बेटे से भी पूछताछ जारी है। एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा ने बताया की पुलिस द्वारा हर एक एंगल से जांच पड़ताल कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।मृतका के बेटे से पूछताछ की जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक की रिपोर्ट के बाद जल्द हत्या मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा।
https://ift.tt/VHD6gFf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply