बेगूसराय में नेशनल हाईवे पर देर रात चलती कार में अचानक लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में लिए। इस दौरान गाड़ी में सवार चार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के मुंगेर-हीराटोल NH-333 (B) पर रघुनाथपुर गांव के पास की है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार काफी तेज गति से मुंगेर की ओर से आ रही थी। गांव के पास पहुंचते ही इंजन में अचानक आग की लपटें देखी। ड्राइवर ने तुरंत कार रोका। तब तक विकराल रूप धारण कर लिया था। ड्राइवर सहित चार लोग गाड़ी से निकलकर भाग गए। गाड़ी को जलता छोड़ दिया। कोई ट्रेस नहीं मिला करीब दो घंटे तक कार यूं ही जलता रहा, खुद आग बुझ गई। उजले रंग के स्विफ्ट डिजायर कार का नंबर प्लेट सहित सब कुछ पूरी तरह से जलकर खत्म हो गया है। सुबह मौके पर लोग जुटे, लेकिन कोई ट्रेस नहीं मिला है। सूत्रों के अनुसार यह कार बराबर इस रूट से जाती थी। कार को देखने के लिए पड़ोसी जिला खगड़िया और मुंगेर से भी लोग आए हैं। चर्चा है कि इस कार का उपयोग ड्रग्स सप्लाई करने वाले कारोबारी किया करते थे। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
https://ift.tt/MPqSfk5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply