बेगूसराय में जदयू नेता की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। छाती, गर्दन और आंख के नजदीक बुलेट लगी है। गोली की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग दौड़े, तो सभी 9 बदमाश हथियार लहराते हुए भाग निकले। घटना छौड़ाही थाना क्षेत्र के पीरनगर गांव स्थित वार्ड नंबर-10 की है। मृतक जदयू नेता की पहचान रामबली महतो के बेटे नीलेश कुमार (37) के रूप में की गई है। नीलेश कुमार रोज की तरह रात में खाना खाकर अपने मवेशी के बथान पर सोने चले गए थे। इसी दौरान 6 से अधिक बदमाश आए और ताबड़तोड़ गोली चला दी। सूचना मिलते ही मंझौल डीएसपी के नेतृत्व में छौड़ाही थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। विधानसभा चुनाव में था सक्रिय लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। एफएसएल की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है। मृतक के पिता रामबली महतो ने बताया कि मेरा बेटा नीलेश कुछ दिन पहले तक जदयू का पंचायत अध्यक्ष था। उसके बाद हाल फिलहाल विधानसभा चुनाव में काफी सक्रिय रहा। रात में घर में खाना खाकर वह रोज मवेशी के बथान पर ही सोता था। इसी दौरान रात में गोली की आवाज सुनकर हम लोग दौड़े, तो बृजेश कुमार और जयप्रकाश महतो सहित अन्य बदमाश हथियार लहराते हुए भाग गए। अभी कोई भी विवाद नहीं था, पहले जमीन विवाद था। एसपी मनीष ने बताया कि देर रात सूचना मिली कि नीलेश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही मंझौल डीएसपी और छौड़ाही थाना की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। परिजनों ने बताया है कि नीलेश रात में खाना-पीना खाकर मवेशी के बथान में सो रहा था। इसी दौरान गोली मारकर हत्या की गई है। अभी तक पूछताछ के अनुसार घटना का कारण गांव के ही बृजेश कुमार से पहले से चले आ रहे जमीन विवाद की बात सामने आ रही है। जिसमें 2019 में दोनों पक्ष ने मामला दर्ज कराया था। पुलिस टीम बृजेश कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
https://ift.tt/KN0WcrI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply