बेगूसराय में ठंड का प्रकोप जारी है। लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। कोल्ड-डे के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। कुहासा से विजिबिलिटी जीरो रह गई है। ठंड के लगातार प्रकोप को देखते हुए आठवीं क्लास तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। डीएम श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि जिले में पड़ रही ठंड के कारण कम तापमान को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा-163 के तहत जिले के प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र सहित कक्षा 8वीं तक की सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर 26 दिसंबर तक प्रतिबंधित रखने का निर्देश दिया है। 8वीं से ऊपर की कक्षाओं का संचालन विशेष सावधानी के साथ 10:00 बजे से 04:30 बजे तक करने का निर्देश दिया है। सभी आंगनबाड़ी केंद्र में दोपहर 12:00 बजे से 02:00 बजे के बीच केवल बच्चों को पका हुआ भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। आदेश का सख्ती से पालन करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस) को आदेश का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया गया है। प्री-बोर्ड और बोर्ड परीक्षाओं के लिए संचालित की जाने वाली विशेष कक्षाएं एवं परीक्षाएं प्रतिबंधों से मुक्त रहेंगी। इधर, सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने कंबल वितरण शुरू कर दिया है। हालांकि अभी कहीं भी अलाव जलाने की सरकारी व्यवस्था नहीं दिख रही है।
https://ift.tt/AtSZNQO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply