बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने एक युवक की गला काटकर हत्या कर दी और लाश को सरसों के खेत में फेंक दिया। घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के रचियाही गांव के पास की है। देर शाम खेत में लाश पड़े होने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और पुलिस को भी सूचना दिया गया है। फिलहाल, मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। शर्ट पैंट पहने मृतक की उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है। बताया जा रहा है रचियाही गांव के लोग खेत के बगल रास्ते से गुजर रहे थे। तभी कचहरी टोल और नयाटोल के बीच सरसों के खेत में एक युवक की लाश को देखा। इसके बाद गांव में इसकी सूचना पहुंची, फिर भारी संख्या में लोग जुट गए। लोगों ने देखा कि युवक की गला को रेता गया है। पास में ही आधा चाकू पड़ा हुआ था। सूचना के बाद मटिहानी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी तो मटिहानी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है। मामले की छानबीन की जा रही है। मृतक का फोटो आसपास के थाना एवं सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किया गया है, जिससे कि उसकी पहचान हो सके। स्थानीय लोगों ने बताया कि घटनास्थल के बगल में दिन-रात नशे का कारोबार होता है। प्रशासन आते-जाते रहती है, इसके बावजूद ये घटना हो गई। नशा का कारोबार होने के कारण यहां बराबर घटनाएं होते रहती है। इसी करीब में आज भी एक युवक की लाश मिली है, जिसका गला कटा हुआ है, व्यक्ति निर्मल हत्या की गई है। लोगों ने पूछा- आखिर बिहार सरकार कहां है, सम्राट चौधरी कहां हैं? लाश मिलने से लोगो में आक्रोश है, लोगों का कहना है कि कहां है बिहार सरकार और कहां हैं बिहार सरकार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी। लगातार हत्या हो रही है, प्रशासन हवा-हवाई साबित हो गया है। मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि रचियाही वार्ड नंबर-आठ में स्थित एक खेत में लाश पड़े होने की सूचना मिली। सरसों के खेत में लाश मिली है। प्रथम दृष्टया लग रहा है की गर्दन काटकर हत्या की गई है। आसपास के लोगों से पूछताछ किया गया, लेकिन किन्हीं ने पहचान नहीं की गई है। मामले की छानबीन कर रहे हैं, पहचान की कोशिश की जा रही है। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही सदर-वन डीएसपी आनंद कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे हैं। मृतक के पास कोई कागजात नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान हो सके। सदर-1 डीएसपी आनंद कुमार पांडेय ने बताया कि रचियाही गांव के समीप खेत में अज्ञात युवक का शव मिला है, जिसका गला कटा हुआ है। घटनास्थल के बगल में ही एक चाकू भी बरामद किया गया है। हत्या करके लाश को खेत में छुपाने का प्रयास किया गया है। सभी पहलुओं पर जांच और मृतक के पहचान की कोशिश की जा रही है।
https://ift.tt/9RlzOpA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply