बेगूसराय में अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन का ऑपरेशन बुलडोजर लगातार जारी है। अतिक्रमण हटाओ अभियान के छठे दिन रविवार को 2 बुलडोजर से लोहिया नगर गुमटी के उत्तर साइड से आयुर्वेदिक कॉलेज तक सड़क किनारे लगे दुकानों को हटाया गया। नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ नगर निगम के कर्मी 2 जेसीबी और ट्रैक्टर लेकर मौके पर पहुंचे और उत्तर साइड में अतिक्रमण हटाना शुरू किया। इस दौरान रेलवे स्टेशन के उत्तरी पार्किंग के आसपास और आयुर्वेदिक कॉलेज के गेट तक लगे दुकानों को तोड़ा गया। जिसमें चाय, पान, नाश्ता, चिकेन आदि की दुकानें थी। दुकानदारों का कहना था हम लोग सड़क से हटकर दुकान खोले हुए थे, लेकिन नगर निगम ने बगैर कुछ कहे सुने अचानक बुलडोजर चला दिया। कोई गलत काम भी नहीं करते थे, अब हम लोगों की रोजी-रोटी पर आफत आ गई है। हमारे परिवार की रोजी-रोटी पर बुलडोजर चल गया। आखिर कर भी क्या सकते हैं, पूंजी के आभाव में सड़क किनारे सरकारी जमीन पर दुकान चला रहे थे। फिलहाल डीएम के निर्देश पर बेगूसराय शहर में नगर निगम की टीम लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही है। स्थाई और अस्थाई निर्माण पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं। दुकानदारों को पहले से दी गई सूचना अब 9 दिसंबर से पूरे जिले के नगर क्षेत्र में यह अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए बलिया, बीहट, तेघड़ा, बरौनी, बखरी नगर के अलावा अन्य बाजार में संबंधित स्थानीय अधिकारियों की ओर से दुकानदारों को सूचना दे दी गई है। अतिक्रमण खाली करने का निर्देश दिया गया है।
https://ift.tt/WwRp1KV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply