बेगूसराय में मंगलवार को एक महिला की उसके घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लाश बरामद की गई। घटना रिफाइनरी थाना क्षेत्र के सबौरा गांव की है। मृतका की पहचान सबौरा गांव के रहने वाले सनोज दास की पत्नी 30 साल की निशा देवी के रूप में की गई है। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और परिजन के साथ-साथ पड़ोसियों से जानकारी लेकर मामले की छानबीन में जुट गई। डंडारी थाना क्षेत्र के बांक गांव के रहने वाले नरेश कुमार भी घटना की सूचना के बाद सबौरा गांव पहुंचे। नरेश कुमार ने बताया कि निशा मेरी बेटी थी। घटना की सूचना के बाद मैं अपनी बेटी के ससुराल आया। उन्होंने बताया कि 10 साल पहले मैंने अपनी बेटी की शादी सबौरा गांव में सनोज दास के साथ की थी। पति सनोज बेंगलुरु में मजदूरी करता है, निशा अकेली रहती थी नरेश कुमार ने बताया कि मेरा दमाद सनोज बेंगलुरु में रहकर मजदूरी करता है, जबकि मेरी बेटी निशा यहां अपनी तीन बच्चों 2 बेटे और एक बेटी के साथ अकेली रहती थी। नरेश ने बताया कि आज सुबह 10:30 बजे के आसपास निशा ने मुझे कॉल किया और कहा कि बुधवार को मेरा जन्मदिन है, आज शाम को मैं आप लोगों के पास बांक गांव आ जाऊंगी। नरेश ने बताया कि कुछ घंटे बाद ही किसी ने फोन कर सूचना दी कि आपकी बेटी निशा की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि परिवार में कोई था नहीं कि किसी से झगड़ा जैसी बात हो। हां, निशा ने ये बताया था कि उसका पड़ोसी से विवाद चल रहा है, मैंने ज्यादा डिटेल में नहीं पूछा था, इसलिए नहीं बता सकता कि आखिर किस बात को लेकर विवाद था। उन्होंने बताया कि बेटी की मौत की सूचना के बाद जब यहां पहुंचा तो बेड पर मेरी बेटी की लाश पड़ी थी। गले पर निशान पड़े थे, ऐसा लग रहा था कि मेरी बेटी की गला दबाकर हत्या की गई है। फिलहाल, पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है, अब पुलिस ही मामले का खुलासा करे।
https://ift.tt/aJKL3qc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply