बेगूसराय में शुक्रवार की रात लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने एक किसान को गोली मार कर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल किसान का इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना NH-28 पर बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोधना गांव के नजदीक की है। घायल किसान की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र के दुलारपुर निवासी बिट्टू कुमार सिंह के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि किसान बिट्टू कुमार शुक्रवार की देर रात बछवाड़ा बाजार से अपने बाइक से घर दुलारपुर गांव लौट रहे थे। इसी दौरान गोधना के नजदीक सुनसान इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने बिट्टू को रोक लिया। हथियार दिखाकर मोबाइल, रुपए लूटने की कोशिश घायल किसान ने परिजन को बताया कि अपराधियों ने मुझे रोकने के बाद हथियार दिखाया और मोबाइल लूटने की कोशिश की, रुपए मांगने लगे। बिट्टू कुमार सिंह ने कहा कि जब मैंने लूट की घटना का विरोध किया, तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गोली मेरे सिर में लगी और मैं सड़क पर गिर गया। उधर, फायरिंग के बाद अपराधी घटनास्थल से फरार हो गए। वहीं, गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल बिट्टू को नजदीकी अस्पताल में एडमिट कराया और पुलिस को इसकी सूचना दी। प्राइवेट अस्पताल में चल रहा घायल किसान का इलाज सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों का कहना है कि इस इलाके में स्मैकर गिरोह के लोग छिनतई की घटना को लगातार अंजाम दे रहे हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन इस पर रोक लगाने में पूरी तरह से विफल है। रात में भी जब बिट्टू बाजार से वापस आ रहा था तो मोबाइल और रुपया लूटने का प्रयास किया। विरोध करने पर गोली मारकर घायल कर दिया है। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाना की पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
https://ift.tt/Kxz3qVJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply