DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बेगूसराय में नाट्य महोत्सव में ‘मजनूं लाउंसमेंट’ का मंचन:मध्य प्रदेश के एक्टर्स की शानदार प्रस्तुति, डायरेक्टर ने नाटक के जरिए दिया मैसेज

बेगूसराय के दिनकर कला भवन में द प्लेयर्स एक्ट की ओर से संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आयोजित किए जा रहे चतुर्थ राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव रंग उत्सव के तीसरे दिन मध्य प्रदेश के द राइजिंग सोसाइटी भोपाल की नाट्य प्रस्तुति ‘मजनूं लाउंसमेंट’ का मंचन किया गया। तारा पांचाल की ओर से लिखित रचना का नाट्यंतरण और निर्देशन युवा अभिनेता-निर्देशक कुलदीप कुणाल और मार्गदर्शन प्रीति झा तिवारी का था। लेखन के लिए कुलदीप कुणाल को और अभिनय के लिए प्रीति झा तिवारी को बिस्मिल्लाह खान संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। डायरेक्टर ने नाटक के जरिए दिया खास मैसेज नाटक ने दिखाया कि मतलब परस्त दुनिया में आज लोग काम के लिए गधे तक को बाप बनाते हैं। वही जब मतलब निकल जाता है तो पहचानते तक नहीं है। इसी कड़वी सच्चाई को अपने नाटक के माध्यम से दर्शकों के सामने रखने का निर्देशक ने प्रयास किया था। नाटक की पूरी कहानी मुख्य पात्र मजनू के इर्द-गिर्द घुमती है। एक दौर था जब टेंट हॉउस मजनूं की मुनादी से गुलजार होता था, मजनूं जिसे मुनादी के सिवा कुछ और नहीं आता था। उसने ईमानदारी से केवल मालिक की नौकरी की, लेकिन प्रेम में असफल, जीवन में असफल, उसके पास कुछ नहीं है। अपने सारे सपने और हकीकत को मिला कर वह एक कहानी लिखता है। मजनूं जब यह नॉवेल पंचाल बाबू को पढ़ने के लिए देता है। इससे मजनू का असल जीवन और उसकी कल्पना मंच पर साकार हो उठते हैं। नॉवेल के खत्म होने के बाद वर्तमान मंजनू अपना नॉवेल लिए खड़ा है, अकेला एक सवाल लिए की क्या ईमानदारी से काम करने वालों की जरूरत तब तक है ही जब तक वे आपके काम के थे। मंच पर मंजनू- लोकेंद्र प्रताप सिंह, पांचाल बाबू- निखिल तिवारी और मां- प्रीति झा तिवारी ने शानदार अभिनय किया। गांव, मालिक, सेठ- रंजीत परमार, भोला- प्रदीप शर्मा, छोटा मंजनू- आरंभ तिवारी, मजनू टू- रचित सक्सेना, नंदन, गुंडा, मेनेजर- प्रदीप, सहतो- पूजा, राजश्री, हीरो- अखिलेश, अमित, हामिद- संदीप पाटिल, मलिक चच्चा- कमलेश्वर दुबे, मालिक की बेटी- आरती, अन्य साथी कलाकार अखिलेश, प्रदीप अहिरवार, त्रिलोक, अमित, मयंक ने अपने अभिनय कौशल से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। मंच व्यवस्थापक- रजनीश परमार, मंच- प्रमोद गायकवाड़, मंच सज्जा- पिंकु कश्यप सहायक- मयंक, शुभम, रूप सज्जा- शराफत, वेशभूषा- प्रीति तिवारी, सहयोग- कीर्ति, आरती, प्रकाश- तानाजी, सहयोगी- पिंकु कश्यप, कहानी- तारा पांडेय, संगीत- विकास सिरमोलिया, नाट्य रूपांतरण, परिकल्पना निर्देशन कुलदीप कुणाल, मार्गदर्शक- प्रीति झा तिवारी ने मंचस्थ कलाकारों का लाजवाब साथ दिया। कुल मिला कर दर्शकों को एक शानदार प्रस्तुति को देखने और उसका आनंद उठाने का अवसर मिला। मंचन के पहले कार्यक्रम का उद्घाटन कला एवं संस्कृति पदाधिकारी श्याम कुमार सहनी, जिला खेल पदाधिकारी बिट्टू कुमार सिंह, को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार सिंह धनकु, अचिन्त्य शर्मा, रंग निर्देशक परवेज युसुफ एवं अभिनेता गुंजन सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अध्यक्ष समीर शेखर, सचिव चंदन कुमार सोनू और गुरु कुंदन कुमार ने अतिथियों को अंग वस्त्र, प्रतिक चिन्ह और पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन युवा कवि और रंगकर्मी दीपक कुमार ने किया। प्रस्तुति के बाद मार्गदर्शक प्रीति झा तिवारी को नगर निगम के उप महापौर अनीता राय, श्याम कुमार सहनी और वरिष्ठ रंग निर्देशक अवधेश ने अंग वस्त्र, प्रतिक चिन्ह और पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया।


https://ift.tt/vwxcoKt

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *