बेगूसराय में बीते रात बदमाशों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। जिसमें एक ज्वेलरी दुकानदार के यहां से 5 लाख से अधिक का आभूषण और कैश गायब कर दिए गए। घटना मंझौल थाना क्षेत्र स्थित मंझौल बाजार में बखरी रोड की है। जहां महेंद्र पोद्दार ज्वेलर्स और बर्तन दुकान में घटना को अंजाम दिया गया है। देर रात करीब 12:30 बजे 6-7 बदमाश बगल के एक पुराने घर में सेंघ लगाकर दुकान के पीछे आए और यहां पीछे का गेट ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर गए। जहां दुकान में रखा आभूषण रखने वाला लॉकर तोड़ने का प्रयास किया। लेकिन उसमें सफल नहीं हो सके। इसके बाद दुकान के साथ बने संतोष पोद्दार के घर में घुस गए। 30 ग्राम गोल्ड की ज्वेलरी, 500 ग्राम चांदी ले गए चोर संतोष पोद्दार का कमरा बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद बगल के कमरे में रखे अलमीरा को खोलकर करीब 30 ग्राम सोने का आभूषण, 500 ग्राम चांदी का आभूषण, 73 हजार रुपया नगद एवं सैमसंग कंपनी का एक एंड्राइड मोबाइल लेकर ले लिया। इसी बीच सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन सभी पीछे के रास्ते से फरार हो गए। इस दौरान बदमाशों ने सीसीटीवी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया, लेकिन कुछ फुटेज आ गया, जिसमें चोर दुकान के अंदर दिख रहे हैं। इस संबंध में पीड़ित कारोबारी संतोष पोद्दार ने बताया कि ठंड रहने के कारण हम लोग गहरी नींद में थे। खट-खट की आवाज सुनकर मेरी नींद खुली। लेकिन तब तक दूसरे कमरे में सोए मेरे बेटे ने पुलिस को सूचना दे दिया था। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक चोर पीछे के रास्ते से फरार हो गए। फिलहाल मंझौल सूचना मिलते ही मंझौल डीएसपी नवीन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और करीब 5 घंटे तक सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य पहलुओं पर छानबीन किया है। पुलिस बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
https://ift.tt/r1f2Xkj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply