दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत जीविका चेरिया बरियारपुर की ओर से बुधवार प्रखंड कार्यालय मैदान में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेला का उद्घाटन मंझौल एसडीओ प्रमोद कुमार, बीडीओ निरंजन कुमार, बीईओ अतहर हुसैन, प्रखंड परियोजना प्रबंधक अमित कुमार, वाईपी प्रिंस कुमार एवं सीएलएफ अध्यक्ष बेबी देवी सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। आगत अतिथियों का स्वागत जीविका दीदियों ने पौधा भेंट करने के बाद स्वागत गीत से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जीविका के बीपीएम अमित कुमार एवं मंच संचालन रोजगार प्रबंधक सुधीर कुमार ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीओ प्रमोद कुमार ने कहा कि जीविका अपने आप में मिसाल है। रोजगार की बात हो या स्वरोजगार की या फिर महिला सशक्तीकरण की सभी में जीविका ने उत्कृष्ट कार्य किया है। जीविका दीदियों की कार्यशैली को एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए उन्होंने कहा कि घर के संचालन के साथ समुदाय के हित के लिए कार्य प्रशंसा योग्य है। उन्होंने ग्रामीण युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रोजगार मेला को एक बड़ा कदम बताया। बीडीओ निरंजन कुमार ने रोजगार मेला को एक बेहतर पहल बताते हुए स्थानीय बेरोजगार युवक युवतियों को इसका लाभ लेने की अपील की। बीपीएम अमित कुमार ने जीविका की गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की। मौके पर अतिथियों ने नियोक्ता कंपनियों के स्टालों का निरीक्षण किया एवं विभिन्न कंपनियों में नियोजित अभ्यर्थियों के बीच नियोजन पत्र का वितरण किया। इस अवसर पर 1093 युवाओं का निबंधन किया गया। जिसमें से 181 युवाओं का चयन विभिन्न कंपनियों में किया गया। स्वरोजगार के लिए 147 एवं प्रशिक्षण के लिए 92 युवाओं को पंजीकृत किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में जीविका की पूरी टीम सक्रिय थी। धन्यवाद ज्ञापन जीविका के संचार प्रबंधक राजीव रंजन ने किया।
https://ift.tt/0GsO36Z
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply