बेगूसराय जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड और कंपकपा देने वाली शीतलहर के बीच जिला विधिक सेवा प्राधिकार (DLSA) के सचिव एवं न्यायाधीश करुणा निधि प्रसाद आर्य ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए रेलवे स्टेशन परिसर और सदर अस्पताल परिसर में ठिठुरते जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। देर रात न्यायाधीश करुणा निधि प्रसाद आर्य, पीएलवी शैलेश कुमार के साथ निकले और सबसे पहले सदर अस्पताल पहुंच गए। जहां उन्होंने ठिठुरते सो रहे गरीब लोगों को कंबल ओढ़ाया। इसके बाद रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां प्लेटफार्म एवं वेटिंग एरिया में ठिठुरते रात बिता रहे गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया। बोले- जिनका कोई नहीं, उन्हें चिह्नित कर वितरित किया कंबल कंबल वितरण के दौरान सचिव और न्यायाधीश करुणा निधि प्रसाद आर्य ने कहा कि जिन जरूरतमंदों का कोई नहीं है, जो सड़कों, रेलवे स्टेशन और अस्पताल परिसर में ठंड से जूझ रहे हैं, उन्हें चिह्नित कर कंबल उपलब्ध कराया जा रहा है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। हमारा लक्ष्य कर्तव्य सिर्फ न्याय देना ही नहीं पीड़ित मानवता की सेवा भी है। मानवता की ऐसी पहल न सिर्फ जरूरतमंदों को राहत पहुंचाती है, बल्कि समाज को संवेदनशील बनाने का भी संदेश देती है। इस अभियान में कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. सुमित कुमार वर्मा सहयोग कर रहे हैं। बेगूसराय रेलवे स्टेशन परिसर में स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार एवं आरपीएफ ने जरूरतमंदों की पहचान कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
https://ift.tt/6V5j0T9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply