भागलपुर में बेगूसराय के एक युवक की डेड बॉडी खेत से मिली है। घटना भवानीपुर थाना क्षेत्र के बोरनया बहियार की है। मृतक की पहचान बेगूसराय के किशोर यादव के बेटे नंदन कुमार (20) के रूप में हुई है। वह पिछले 7 दिनों से लापता था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट बेगूसराय के बलिया थाना में दर्ज कराई थी। परिजनों के अनुसार मृतक का आखिरी लोकेशन भवानीपुर में दिख रहा था, जिसके आधार पर बलिया पुलिस ने भवानीपुर थाना से संपर्क साधा। गुरुवार को स्थानीय किसानों ने खेत में उसकी लाश देखी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मृतक के शरीर पर कई चोटों के निशान मिले हैं। साथ ही मृतक के शरीर पर कपड़ा फाड़कर हाथ-पांव बांधे गए थे। खेत में पानी भरा रहने से शरीर गल चुका है। सूचना के बाद बलिया पुलिस और मृतक का भाई मौके पर पहुंचे। 7 दिन से था लापता भाई ने बताया कि वह दसवीं कक्षा का छात्र था और 7 दिन से लापता था। परिवार का आरोप है कि उसके ही एक दोस्त ने हत्या की है। 27 नवंबर को सुबह 8 बजे घर से गांव के दोस्तों के साथ निकाला था। इससे पहले वह कभी नहीं जाता था, उसे यहां लाकर उसकी हत्या हुई है। आरोपी अभी फरार है। भवानीपुर पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर शव को कब्जे में ले लिया है। आशंका है कि युवक के साथ पहले बेरहमी से मारपीट की गई और बाद में उसकी हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया। भवानीपुर थाना अध्यक्ष शंभू कुमार ने कहा है कि हर एंगल से जांच की जा रही है।
https://ift.tt/67XOMT9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply