बेगूसराय के जीडी कॉलेज में गो ग्रीन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। राष्ट्रीय सेवा योजना एवं सेहत केंद्र के पहल पर लक्ष्य-ए सोसाइटी एनवायरनमेंट डेवलपमेंट की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कचरा से खाद बनाने, किचन गार्डन डेवलप करने और प्लांट तैयार करने के बारे में बताया गया। कार्यशाला के दौरान लक्ष्य टीम के परियोजना प्रबंधक किरण मोय पाल, परियोजना अधिकारी विश्वजीत कुमार, परियोजना अधिकारी अदिति शेखर ने कचरा से खाद बनाने, किचन गार्डन विकसित करने और पौधा तैयार करने के महत्वपूर्ण तकनीकों की जानकारी दी। बताया कि घर एवं कॉलेज परिसर में उत्पन्न जैविक कचरे का उपयोग करें। इससे आसानी से उच्च गुणवत्ता वाली कम्पोस्ट तैयार की जा सकती है, जो मिट्टी की उपजाऊ शक्ति बढ़ाने के साथ पर्यावरण प्रदूषण को भी रोकती है। अपने घरों में छोटे-छोटे किचन गार्डन तैयार करें। साथ ही समझाया गया कि कैसे कम स्थान में देसी सब्जियों, औषधीय पौधों और फूलों की खेती कर पर्यावरण को स्वच्छ रखा जा सकता है। पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया सेहत केंद्र के नोडल अधिकारी सह NSS यूनिट एक के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सहर अफरोज ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण केवल एक अभियान नहीं, बल्कि जीवनशैली का हिस्सा बनना चाहिए। यूनिट-दो के कार्यक्रम पदाधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि गो ग्रीन जैसी पहल युवाओं में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना मजबूत करती है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे पियर एडुकेटर सुमित कुमार ने सभी स्वयंसेवकों को अपने स्तर से पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया। मौके पर NSS के एमआरजेडी कॉलेज कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. रविन्द्र कुमार मुरारी, अजित, नीतीश, सूरज, विक्रम, फलक, तसनीम, महिमा, ऋतिका, गुलशन, अभिनव, कुलदीप सहित अन्य स्वयंसेवक मौजूद थे।
https://ift.tt/RJct64x
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply