निगरानी अन्वेषण ब्यूरो (विजिलेंस) की टीम ने बेगूसराय में बड़ी कार्रवाई किया है। पटना से आई टीम ने बेगूसराय के जिला कल्याण पदाधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल एवं कार्यालय के नाजिर जैनेन्द्र सिंह को विकास भवन स्थित उनके कार्यालय से रात में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कल्याण पदाधिकारी एवं नाजिर को सर्किट हाउस ले जाकर पूछताछ एवं आगे की कार्रवाई की जा रही है। निगरानी विभाग के डीएसपी सुजीत कुमार ने बताया कि जिला कल्याण पदाधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल एवं कल्याण विभाग के नाजिर जैनेन्द्र कुमार सिंह को रंगे हाथ पकड़ा गया है। 10 दिसंबर को मुकेश राम ने निगरानी ब्यूरो में दिया था आवेदन उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर को मुकेश राम ने निगरानी ब्यूरो में आवेदन दिया था कि जिला कल्याण पदाधिकारी की ओर से बिल भुगतान करने में कमीशन मांगा जा रहा है। शिकायत मिलने के बाद निगरानी की टीम ने सत्यापन किया तो कमीशन मांगने का आरोप सही पाया गया। इसके बाद साक्ष्य जमा कर निगरानी अन्वेषण द्वारा 17 दिसंबर को 114/25 मामला दर्ज किया गया। जिसमें रिश्वत लेने संबंधी धारा लगाया गया था। इसके बाद आज देर शाम कार्यालय में जिला कल्याण पदाधिकारी एवं उनके नजीर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। शिकायतकर्ता ने 1800 रुपए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया जिला कल्याण पदाधिकारी बिल पास कराने के लिए 10 प्रतिशत कमीशन मांग रहे थे। परिवादी ने 18 सौ रुपए मांगने का आरोप लगाया था और नाजिर एवं अधिकारी की ओर से 1800 रुपए लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ एवं आगे की कार्रवाई की जा रही है। वरीय पदाधिकारी को सूचना दिया गया है। शिकायतकर्ता मुकेश कुमार ने बताया कि कल्याण पदाधिकारी सामान सप्लाई के करने के बाद पेंडिंग बिल के लिए 10 प्रतिशत कमीशन मांग रहे थे। हमने बार-बार पैसा देने का अनुरोध किया, लेकिन वह कुछ सुन नहीं रहे थे। मजबूर होकर विजिलेंस के पास शिकायत किया गया। 18 हजार का ऑफिशियल सामान सप्लाई किए थे। इसका बिल भुगतान के लिए 1800 रुपया मांगा गया था।
https://ift.tt/8Yhikmq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply