बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार सोमवार देर शाम बलिया थाना पहुंचे। उन्होंने थाने में लंबित मामलों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी के पहुंचने पर बलिया थाना के सभी अधिकारी सतर्क दिखे। उन्होंने उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों के समक्ष लंबित कांडों से संबंधित दैनिकी (दैनिक रिपोर्ट) का अवलोकन किया और उनके कार्यों की समीक्षा की। पुलिस अधीक्षक ने अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने अनुसंधानकर्ताओं को आपराधिक मामलों का तत्काल निष्पादन करने का भी आदेश दिया। इस अवसर पर आईपीएस साक्षी कुमारी, थाना प्रभारी विकास कुमार राय सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
https://ift.tt/kvWJFT4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply