हरियाणा में हिसार के पूर्व सांसद कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह कह रहे हैं- विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की आंधी नहीं थी। बराबरी का मुकाबला था, जिसे ये लोग समझ नहीं पाए। बृजेंद्र का यह बयान ऐसे समय में सामने आया है जब हरियाणा में कांग्रेस वोट चोरी को मुद्दा बना लगातार भाजपा पर हमलावर है। यहां तक कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने खुद दिल्ली में मीडिया के सामने प्रेजेंटेशन दी थी, जिसमें कहा था कि हरियाणा में सभी सर्वे कांग्रेस को जिता रहे थे, वोट चोरी से हारे। ऐसे में बृजेंद्र सिंह का यह बयान राहुल गांधी के इन दावों की हवा निकालता दिख रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह प्रदेश में सद्भाव यात्रा निकाल रहे हैं। इन दिनों वह रोहतक में हैं। जो वीडियो सामने आया है, वह गांव बहु जमालपुर गांव में हुए कार्यक्रम का है। इधर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र ने कहा कि किसी भी कांग्रेसी को पार्टी लाइन से हटकर बयान नहीं देना चाहिए। अपनी बात पर बृजेंद्र सिंह ने क्या 3 तर्क गिनाए… सद्भाव यात्रा में 4 ऐसे बयान, जिससे कांग्रेस असहज कांग्रेस अध्यक्ष बोले- नहीं जाना चाहिए पार्टी लाइन से बाहर
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र ने इस मुद्दे को लेकर कहा कि इसमें कोई शक नहीं होना चाहिए कि इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की लहर थी। हरियाणा की जनता कांग्रेस की सरकार लाना चाहती थी। सरकार न आने का मुख्य कारण वोट चोरी रहा, जिसका खुलासा पार्टी के नेता राहुल गांधी बता चुके हैं। उन्होंने कहा- हां, यह बात सही है कि चुनाव के समय संगठन नहीं था, जिसका नुकसान भी पार्टी का हुआ है, लेकिन मुख्य कारण वोट चोरी है। पार्टी के किसी भी नेता को पार्टी लाइन से बाहर जाकर इस प्रकार का बयान नहीं देना चाहिए।
https://ift.tt/nfZrpE4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply