सोफिया| बुल्गारिया के सोफिया में भ्रष्टाचार और टैक्स बढ़ोतरी के खिलाफ भड़के विशाल प्रदर्शनों ने आखिरकार पीएम रोसेन जेलियाजकोव को झुका दिया। लाखों लोग सड़कों पर उतरे और संसद भवन पर इस्तीफा और माफिया आउट जैसे संदेश लेजर से प्रोजेक्ट किए। लगातार दबाव के बीच पीएम ने गुरुवार को टीवी पर अपना इस्तीफा घोषित किया- यह कदम संसद में अविश्वास प्रस्ताव से ठीक पहले उठाया गया। सरकार की आर्थिक नीतियों, डिविडेंड टैक्स में बढ़ोतरी और भ्रष्टाचार पर काबू न पाने से जनता भड़क उठी। विपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार बढ़ते खर्च का बोझ सीधे नागरिकों पर डाल रही है। 2021 के बाद 7 चुनाव हुए, 8वें की आशंका बुल्गारिया 1 जनवरी को यूरोजोन में शामिल होने जा रहा है, लेकिन इससे पहले ही इस्तीफे ने बड़ा राजनीतिक झटका दिया है। विरोध के कारण सरकार को 2026 का यूरो-बजट भी वापस लेना पड़ा। बुल्गारिया में 2021 के बाद 7 चुनाव हो चुके हैं। राष्ट्रपति रूमेन रादेव संसद से नई सरकार बनाने को कहेंगे। यदि पार्टियां सहमत नहीं होतीं, तो देश को 8वें चुनाव तक चलाने के लिए अंतरिम सरकार नियुक्त की जाएगी। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि सुधार नहीं हुए तो आंदोलन और उग्र होगा। दैनिक भास्कर, पटना, शुक्रवार, 12 दिसंबर, 2025 | 13
https://ift.tt/QZtvrLa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply