बुलंदशहर के खुर्जा तहसील क्षेत्र में श्रीराम आईएस एंड कोल्ड स्टोरेज के संचालक विजय अग्रवाल ने विद्युत विभाग के खिलाफ मुख्यमंत्री को शिकायत भेजी है। उनका आरोप है कि विभाग ने बिना किसी पूर्व सूचना के कोल्ड स्टोरेज की बिजली काट दी, जिससे करोड़ों रुपए का आलू खराब होने की आशंका है। अग्रवाल ने बताया कि मीटर जमा होने के बावजूद उन्हें कई महीनों से अत्यधिक बिजली बिल भेजे जा रहे थे। उन्होंने एक्सईएन और एसडीओ से संपर्क कर समस्या के समाधान का अनुरोध किया, लेकिन अधिकारियों ने समाधान के बजाय कुछ राशि जमा करने पर समस्या खत्म करने का आश्वासन दिया। सीएम पोर्टल पर व्यापारी ने शिकायत की इस आश्वासन के बाद उन्होंने 30 अगस्त, 29 सितंबर और 28 अक्टूबर 2025 को क्रमशः 10 लाख, 5 लाख और 5 लाख रुपए विभाग के खाते में जमा किए। इसके बावजूद, 24 सितंबर और 30 अक्टूबर को विभाग ने कुल 38,95,694 रुपए का बिल मोबाइल पर भेजा। इसके बाद, बिना किसी पूर्व सूचना या नोटिस के, विभाग ने 40 लाख रुपए का बिल भेजकर बिजली कनेक्शन काट दिया। विजय अग्रवाल के अनुसार, कोल्ड स्टोरेज में किसानों का लगभग 7 करोड़ रुपए मूल्य का आलू भंडारित है। बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण यह आलू खराब होने की कगार पर है। उन्होंने आरोप लगाया कि लगातार शिकायत के बावजूद विभाग ने कोई सुनवाई नहीं की, जिससे बड़े आर्थिक नुकसान की आशंका है। व्यापारी ने मुख्यमंत्री से मामले की जांच कराने, विद्युत कनेक्शन तत्काल बहाल करने और बिजली बिल में संशोधन कर उचित बिल जारी करने का आग्रह किया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों की लापरवाही के लिए कार्रवाई की भी मांग की है।
https://ift.tt/tX86iDw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply