माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित बुलंदशहर के 416 विद्यालयों में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के उत्तीर्ण विद्यार्थियों में से शीर्ष 10 मेधावियों की सूची तैयार की जाएगी। इस पहल का उद्देश्य केवल परीक्षा परिणाम सुधारना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास विकसित करना है। इन शीर्ष 10 छात्रों को विद्यालय के प्रधानाचार्य सप्ताह में कम से कम दो बार बुलाएंगे। ये मेधावी छात्र अपने अनुभवों को वर्तमान विद्यार्थियों के साथ साझा करेंगे। वे दोहराव की रणनीति पर भी व्यावहारिक सुझाव देंगे, जिससे छात्रों को बेहतर तैयारी में मदद मिल सके। जिला विद्यालय निरीक्षक विनय कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत नवंबर से दिसंबर तक जिलेभर के विद्यालयों में ‘टॉपर टॉक’ सत्र आयोजित किए जाएंगे। इन सत्रों में पिछले सत्र के टॉपर विद्यार्थियों को मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया जाएगा। मुख्य वक्ता परीक्षार्थियों के प्रश्नों का उत्तर देंगे और बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए सामान्य सुझाव साझा करेंगे। उम्मीद है कि इस पहल से आगामी बोर्ड परीक्षाओं में जिले का प्रदर्शन पहले से बेहतर होगा।
https://ift.tt/PvG7fQp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply