बुमराह को आराम, अर्शदीप को मौका? बांग्लादेश की प्लेइंग 11 में होंगे ये चेंज!
भारत के खिलाफ अहम सुपर-4 मुकाबले से पहले बांग्लादेश को लिटन दास की चोट ने चिंता में डाल दिया है. कप्तान का फिट रहना बेहद ज़रूरी है क्योंकि वह टीम के प्रमुख रन-गेटर में से एक हैं. अगर वह बाहर होते हैं तो परवेज़ इमोन को टीम में शामिल किया जा सकता है, मगर कप्तानी का सवाल अब भी अनसुलझा है.
Source: आज तक
Leave a Reply