भास्कर न्यूज| नवादा नवादा पुलिस ने बुधवार को बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न कांडों में जप्त की गई विदेशी शराब को कानूनी प्रक्रिया के तहत नष्ट किया। कुल 15.750 लीटर विदेशी शराब को नवादा सदर राजस्व अधिकारी विनोद कुमार एवं थानाध्यक्ष की उपस्थिति में विनष्ट किया गया। सूत्रों के अनुसार, थाना क्षेत्र में अलग-अलग अभियानों के दौरान अवैध रूप से लाई गई तथा अवैध व्यापार में प्रयुक्त विदेशी शराब को पुलिस ने कई मामलों में जप्त किया था। निर्धारित नियमों के अनुरूप सभी नमूनों की जांच व कागजी औपचारिकता पूरी करने के बाद शराब को नष्ट करने की कार्रवाई की गई। नवादा सदर अंचल के राजस्व अधिकारी विनोद कुमार और थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है तथा किसी भी हालत में अवैध शराब कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी समय-समय पर जारी रहेगी ताकि क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।पुलिस के अनुसार, जनता से भी अपील की गई है कि वे अवैध शराब के कारोबार की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि कार्रवाई और अधिक प्रभावी ढंग से की जा सके।
https://ift.tt/d5l9RFf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply