'बीमारू कहा जाने वाला उत्तर प्रदेश, महिलाओं को दे रहा आर्थिक उन्नति-सुरक्षा', बोलीं मालिनी अवस्थी
मालिनी अवस्थी से पूछा गया कि यूपी और दिल्ली की महिलाओं में क्या फर्क है? उन्होंने कहा, ‘खुशी हो रही है देखकर कि नवरात्रि में नारी शक्ति का ऐसा प्रदर्शन, और ये सब ऐसी नारियां हैं जिन्होंने अपने बलबूते पर बहुत कुछ नाम-यश सब कमाया है. मुझे लगता है कि हर औरत की संघर्ष की कहानियां सब जगह एक है.’
Source: आज तक
Leave a Reply