नवादा जिले के पकरीबरावां प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. मृत्युंजय कुमार ने पंचायत सचिवों और विकास मित्रों के साथ एक बैठक की। बैठक में कर्मियों को अनाथ एवं दिव्यांग बच्चों का सर्वे करने का निर्देश दिया गया। यह सर्वे 18 वर्ष से कम उम्र के उन बच्चों के लिए है जिनके माता-पिता का निधन हो चुका है। ऐसे बच्चों को परवरिश योजना का लाभ दिया जाएगा। योजना का लाभ लेने के लिए बच्चे के माता-पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र, बच्चे का आधार कार्ड और बैंक खाता आवश्यक है। बैठक में कर्मियों को संबल योजना के बारे में भी जानकारी दी गई। इस योजना के तहत 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले बच्चों को ट्राईसाइकिल प्रदान की जाएगी। इसके लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र और आधार कार्ड जैसे दस्तावेज जरूरी होंगे। इस अवसर पर पंचायत सचिव राजीव कुमार, पवन कुमार, कौसर अली, दीपक कुमार सहित विकास मित्र सुनील कुमार, विष्णु मांझी, रामकिशोर मांझी, प्रभाकर कुमार, देवकली कुमारी, उगन्ता कुमारी, बबिता कुमारी और सुशीला कुमारी उपस्थित थे।
https://ift.tt/GM5rIap
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply