DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बीडीओ आवास के पीछे मिली 39 बोतल अंग्रेजी शराब:नवादा प्रखंड कार्यालय कैंपस से बरामद, कारोबारी फरार

नवादा के सिरदला प्रखंड कार्यालय परिसर से शुक्रवार सुबह भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई। बीडीओ आवास के ठीक पीछे स्थित एक पुराने खंडहरनुमा भवन से पुलिस ने दो प्लास्टिक के बोरों में भरी 375 एमएल की 39 बोतल शराब जब्त की। बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद सरकारी परिसर से शराब की बरामदगी से इलाके में हड़कंप मच गया है। जर्जर क्वार्टर में बोरों में छिपाकर रखी गई थी शराब सिरदला थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार के अवकाश पर होने के कारण अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने इस कार्रवाई का नेतृत्व किया। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां पुराने जर्जर क्वार्टर में बोरों में छिपाकर शराब रखी गई थी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही शराब कारोबारी मौके से फरार हो गया, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि उसे कार्रवाई की भनक पहले ही लग चुकी थी। पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुटी पुलिस अब इस बात की गहनता से जांच कर रही है कि प्रतिबंधित शराब प्रखंड कार्यालय परिसर तक कैसे पहुंची और किसकी मिलीभगत से इसे यहां छिपाकर रखा गया था। पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर गौर कर रही है। इस बरामदगी को लेकर स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि सरकारी संस्थानों के भीतर ही शराब की तस्करी का अड्डा बन जाए, तो बिहार में शराबबंदी केवल कागजों तक ही सीमित रह जाएगी। ग्रामीण बोले- शराब बदी केवल कागजों तक उन्होंने कार्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी पर सवाल उठाते हुए इतनी बड़ी लापरवाही को अनदेखा करने पर चिंता व्यक्त की। इस घटना ने प्रशासन की कार्यप्रणाली और शराबबंदी कानून के प्रभावी क्रियान्वयन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस फरार कारोबारी की तलाश में जुटी है और उम्मीद है कि जांच पूरी होने पर इस मामले में कई और खुलासे हो सकते हैं।


https://ift.tt/GbYLMcB

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *