पटना स्थित प्रदेश कार्यालय के अटल सभागार में आज बीजेपी की महत्वपूर्ण क्षेत्रीय बैठक हो रही है। इस बैठक में राज्यभर के सभी जिलों से आए क्षेत्रीय प्रभारियों ने हिस्सा लिया। बैठक का उद्देश्य चुनाव के दौरान किए गए संगठनात्मक काम की समीक्षा करना और आने वाले दिनों में पार्टी के कार्यक्रमों को और प्रभावी ढंग से जमीन पर उतारने की रणनीति तय करना है। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानिया सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद है। कार्यक्रम की शुरुआत में चुनाव अवधि के दौरान क्षेत्रीय प्रभारियों और संगठनात्मक इकाइयों की ओर से किए गए काम के लिए धन्यवाद प्रकट किया गया। दिलीप जायसवाल ने सभी प्रभारियों के समर्पण, मेहनत और बूथ स्तर तक की सक्रियता को सराहा। संगठन की मजबूती पर विस्तार से हुई चर्चा बैठक में आने वाले महीनों के लिए संगठन को और मजबूत बनाने की रूपरेखा पर चर्चा की गई। दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार बीजेपी को अब हर जिले और हर मंडल स्तर पर संगठनात्मक मजबूती के नए आयाम स्थापित करने होंगे। इसके लिए सभी क्षेत्रीय प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे पूरी ताकत के साथ आगामी कार्यक्रमों में जुटें। कई बड़े अभियान और जनसंपर्क का बीजेपी करेगी शुरुआत सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी आने वाले दिनों में बिहार में कई बड़े अभियान और जनसंपर्क कार्यक्रम चलाने जा रही है। इनमें सदस्यता विस्तार, युवाओं और महिलाओं से जुड़ाव बढ़ाने, बूथ सुदृढ़ीकरण, और केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने से जुड़े कार्यक्रम शामिल होंगे। प्रभारियों को इन सभी अभियानों को युद्धस्तर पर संचालित करने का निर्देश दिया गया है। बैठक के दौरान संगठनात्मक अनुशासन, संवाद को मजबूत करने और स्थानीय मुद्दों पर सक्रिय भूमिका निभाने पर भी जोर दिया
https://ift.tt/xU6tAVn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply