भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह अभियान को लेकर बलिया के हनुमानगंज स्थित पार्टी कार्यालय सभागार में एक योजना बैठक का आयोजन किया। बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म जयंती समारोह अभियान राष्ट्रव्यापी स्तर पर चलाया जाएगा। यह अभियान 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक चलेगा। मिश्रा ने कहा कि इस अभियान के तहत युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ‘माई भारत’ के माध्यम से ‘विकसित भारत पदयात्राएं’ आयोजित कर रहा है। इस पहल का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव जगाना, समाज के प्रति जिम्मेदारी बढ़ाना और एकता की भावना को मजबूत करना है। सरदार पटेल ने जिस तरह बिखरे हुए भारत को एक किया, उसी भावना को यह पदयात्रा आगे बढ़ाएगी। श्रद्धांजलि देते हुए उनकी जन्म जयंती मनाई जाएगी अभियान में सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता, निबंध लेखन और ‘सरदार@150 यंग लीडर्स प्रोग्राम’ जैसे कार्यक्रम शामिल हैं। ‘सरदार@150 यंग लीडर प्रोग्राम’ के 150 विजेताओं को राष्ट्रीय पदयात्रा में शामिल होने का अवसर मिलेगा। इस अभियान के तीन चरण होंगे। पहले चरण में, 31 अक्टूबर को जिला स्तरीय क्षेत्र के सभी जिलों में सरदार पटेल की प्रतिमा पर स्वच्छता अभियान चलाकर उन्हें माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी जाएगी। साथ ही, ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन होगा और सभी बूथों पर सरदार जी के छायाचित्र पर श्रद्धांजलि देते हुए उनकी जन्म जयंती मनाई जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रमाण पत्र वितरण होगा इसके अलावा, तीन दिनों तक 8 से 10 किलोमीटर लंबी पदयात्राएं होंगी। इन पदयात्राओं के दौरान युवाओं को नशा मुक्त भारत की शपथ, संस्थानों में स्वदेशी मेलों का आयोजन और ‘गर्व से स्वदेशी’ का संकल्प भी दिलवाया जाएगा। पदयात्रा के दौरान सरदार पटेल की प्रतिमा/चित्र पर श्रद्धांजलि, आत्मनिर्भर भारत की शपथ, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रमाण पत्र वितरण होगा। राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के कैबिनेट मंत्री, सांसद, स्थानीय प्रशासन के अधिकारी, ‘माई भारत’ और एनसीसी अधिकारी इन यात्राओं का नेतृत्व करेंगे। जिला प्रभारी विजय बहादुर दुबे ने बताया कि अभियान का दूसरा चरण राष्ट्रीय पदयात्रा के रूप में 26 नवंबर से 6 दिसंबर तक चलेगा। इस अभियान के अंतर्गत 152 किलोमीटर की पदयात्रा सरदार पटेल के जन्म स्थान से स्टैचू ऑफ यूनिटी, केवड़िया तक निकाली जाएगी। इस मौके पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष साकेत सिंह सोनू, राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनिता श्रीवास्तव, देवेन्द्र यादव, जयप्रकाश साहू, छट्ठू राम, सुरेन्द्र सिंह, संजीव कुमार डम्पू, सतबीर सिंह, रंजना राय, प्रयाग चौहान, माधव प्रसाद, कृष्णा पाण्डेय, खड़क तिवारी सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
https://ift.tt/qG964dV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply