बिहार विधानसभा चुनाव-2025 की काउंटिंग को लेकर पटना के बीजेपी कार्यकर्ता और नेताओं में उत्साह है। पार्टी ऑफिस के बाहर ढोल नगाड़े लेकर कार्यकर्ता पहुंचे हैं। काउंटिंग में 163 सीट पर एनडीए को बढ़त मिल रही है। इसकी खुशी नेता, कार्यकर्ता और प्रत्याशियों में साफ दिख रही है। वहीं, प्रदेश भाजपा कार्यालय को रंग-बिरंगे पोस्टर से सजाया गया है, जिन पर लिखा है- ‘बिहार है तैयार, 14 नवंबर को फिर आ रही एनडीए सरकार’। कार्यकर्ता पूरे जोश में कार्यालय की सजावट और तैयारी में जुटे हैं। भाजपा दफ्तर को फूलों से सजाया जाएगा पार्टी सूत्रों के अनुसार, जैसे-जैसे रुझान एनडीए के पक्ष में आते जाएंगे, भाजपा कार्यालय को खासकर सजाया जाएगा। इसके लिए कोलकाता से फूल लाए गए हैं, जबकि मिठाइयों के लिए मनेर के फेमस लड्डू और हरिलाल की मिठाई का ऑर्डर दिया गया है। सभी जिलों में मिठाई और पटाखों के साथ तैयारी भाजपा के सभी जिलों के कार्यकर्ताओं को अपने स्तर पर मिठाइयों की बुकिंग करने का निर्देश दिया गया है। बताया गया है कि पटना सिटी से पटाखों की बड़ी खेप भी मंगाई जा रही है, ताकि परिणाम घोषित होते ही पूरे राज्य में जश्न मनाया जा सके। वहीं, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण सिंह कल्लू ने एग्जिट पोल के बाद 500 किलो लड्डू का ऑर्डर दिया है, जिसका निर्माण पहले से शुरू हो चुका है। दोपहर से शुरू होगा उत्सव, शाम तक जुटेंगे नेता पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कल दोपहर करीब 12 बजे से जैसे ही शुरुआती रुझान एनडीए के पक्ष में आने लगेंगे, कार्यकर्ता जश्न शुरू कर देंगे। इसके बाद प्रदेश नेतृत्व और वरिष्ठ नेता भी कार्यालय पहुंचेंगे और सामूहिक रूप से जश्न मनाएंगे। मतगणना को लेकर प्रशासन सतर्क बता दें कि विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों का इंतजार अब लगभग खत्म है। आज सुबह 8 बजे से पूरे राज्य में मतगणना शुरू होगी। पटना समेत सभी जिलों में प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारियों और पर्यवेक्षकों की देखरेख में ईवीएम खोले जाएंगे और हर राउंड की गिनती के बाद नतीजे सार्वजनिक किए जाएंगे। मतगणना केंद्रों के बाहर धारा 144 लागू है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल को सतर्क रखा गया है।
https://ift.tt/15XRvPe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply