केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि इस हार का गुस्सा संसद में निकालना ठीक नहीं है। रिजिजू ने कहा कि चुनावों में जीत और हार तो लगी रहती है और कहा कि कुछ दलों द्वारा सदन को बाधित करना ठीक नहीं है। विपक्ष द्वारा SIR पर चर्चा की मांग को लेकर किए गए विरोध प्रदर्शन पर रिजिजू ने कहा कि हमने बार-बार शांतिपूर्ण और अनुशासित तरीके से चर्चा करने का आग्रह किया है। हमने हमेशा कहा है कि एक मुद्दे को उठाने के लिए आप दूसरे मुद्दों पर समझौता नहीं कर सकते। कुछ दलों द्वारा सदन को बाधित करना ठीक नहीं है।
इसे भी पढ़ें: आज कुत्ता ही मेन टॉपिक… संसद में कुत्ता लाए जाने पर हुए विवाद के बीच बोले राहुल गांधी
रिजिजू ने आगे कहा कि चुनावों में जीत और हार तो लगी रहती है, लेकिन इस हार का गुस्सा संसद में निकालना ठीक नहीं है। हम किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हैं। मैं विपक्षी सांसदों से सदन की कार्यवाही बाधित न करने की अपील करता हूँ। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर चर्चा की विपक्ष की मांग को लेकर संसद में जारी गतिरोध को दूर करते हुए, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में निर्णय लिया गया कि सोमवार दोपहर 12 बजे से ‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ पर चर्चा और मंगलवार दोपहर 12 बजे से चुनाव सुधारों पर चर्चा होगी।
गतिरोध के समाधान से कल से लोकसभा के सुचारू संचालन का मार्ग प्रशस्त हो गया है। संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से ही सोमवार को सदन की कार्यवाही स्थगित रही। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सर्वदलीय बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी दी। रिजिजू ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि आज माननीय लोकसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक के दौरान, सोमवार 8 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ पर लोकसभा में चर्चा और मंगलवार 9 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से चुनाव सुधारों पर चर्चा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
इसे भी पढ़ें: संसद के हंगामे पर कंगना रनौत का तीखा वार: चुनाव हारने पर और हताश हो रहा विपक्ष, जनता सब देख रही
रिजिजू ने पहले गतिरोध के समाधान का संकेत देते हुए कहा था कि सरकार चुनाव सुधारों पर चर्चा के लिए तैयार है। सूत्रों ने बताया कि बीएसी की बैठक में वंदे मातरम गीत के 150 साल पूरे होने पर चर्चा के लिए 10 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रगीत की 150वीं वर्षगांठ पर चर्चा की शुरुआत करने की संभावना है। उन्होंने बताया कि चुनाव सुधारों पर चर्चा के लिए भी 10 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बुधवार को बहस का जवाब दे सकते हैं।
https://ift.tt/xaXgAF8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply