बिहार विधानसभा चुनाव: चिराग पासवान से दूसरी बार मिलने पहुंचे केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, क्या बन पाएगी सीटों पर बात?
बिहार विधानसभा चुनाव के ऐलान केे बाद से सभी राजनीतिक दलों में सीटों के बंटवारे को लेकर खींचतान शुरू हो गई है. एनडीए और महागठबंधन में शामिल क्षेत्रीय दल ज्यादा सीटों की मांग कर रहे हैं. इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने भी NDA से 30 विधानसभा सीटों की मांग कर दी है. बात नहीं बन पाने पर चिराग NDA से नाराज बताए जा रहे हैं. गुरुवार सुबह उन्होंने अपने सांसदों की आपास बैठक बुलाई थी.
चिराग पासवान के इस कदम के बाद NDA ने उन्हें मनाने की कोशिश शुरू कर दी है. केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय गुरुवार सुबह चिराग पासवान से मिलने उनके घर पहुंचे थे, लेकिन चिराग 15 मिनट पहले ही घर से निकल गए. केंद्रीय मंत्री की चिराग से मुलाकात नहीं हो पाई. मीडिया कर्मियों के पूछने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चिराग घर पर नहीं थे उनकी मां रीना से मुलाकात हुई है. रीना चिराग की तरह उनकी भी अभिभावक हैं. करीब 5 मिनट की मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री मंत्रालय का काम होने की बात कह कर वापस लौट गए.
दूसरी बार चिराग से मिलने पहुंचे नित्यानंद राय
सुबह मां से मिलकर वापस लौटे केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय दोपहर करीब 3 बजे एक बार फिर से चिराग पासवान से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं. इस बीच उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘कौन कहा चिराग पासवान नाराज हैं कोई नाराजगी नहीं है हम साथ हैं.’ बताया जा रहा है कि इस बार नित्यानंद राय की मुलाकात चिराग पासवान से हो गई है. दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या एलजेपी और एनडीए में सीटों को लेकर सहमति बन गई है.
NDA ने ऑफर की 22 सीटें, चिराग ने मांगी 28 से 30
राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चा चल रही है. बताया जा रहा है कि NDA ने चिराग पासवान को बिहार विधानसभा की 22 सीटें ऑफर की हैं. जबकि चिराग पासवान इतनी सीटों पर राजी नहीं हैं. चिराग ने इस पर नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने NDA से 30 सीटों की मांग की है, लेकिन एनडीए इस पर सहमत नहीं है. माना जा रहा है कि अब चिराग पासवान ने ज्यादा सीटों के लिए गठबंधन पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. ऐसे में चिराग पासवान को मनाने के लिए नित्यानंद राय को लगाया गया है.
5 सांसद हैं 30 सीटों से कम पर बात नहीं बनेगी
गुरुवार सुबह चिराग की आपात बैठक के बाद एलजेपी के पांचों सांसदों ने मीडिया से बात की थी. सांसदों ने कहा कि उनकी पार्टी के 5 सांसद हैं. पार्टी का बड़ा जनाधार है. ऐसे में कम से कम चिराग पासवान को 30 विधानसभा सीटें मिलनी चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है तो बाद में पार्टी अपना निर्णय लेगी. सूत्रों के मुताबिक पार्टी आलाकमान ने अपने इस फैसले से भाजपा को भी अवगत करा दिया है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Q7d23zI
Leave a Reply