DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बिहार विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने पर प्रेम कुमार को बधाई:चंद्रवंशी समाज ने कहा- लगातार 9वीं जीत हासिल करना गौरव की बात, कम्युनिटी के लिए ये ऐतिहासिक पल

बिहार विधानसभा के नए स्पीकर बने डॉ. प्रेम कुमार को चंद्रवंशी समाज के पदाधिकारियों और जदयू के वरीय नेता अजय कुशवाहा ने जोरदार बधाई दी है। अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के प्रदेश महामंत्री पप्पू चंद्रवंशी और अखिल भारतीय राष्ट्रीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारी और सीनियर वकील राजेंद्र प्रसाद समेत अन्य लोगों ने बधाई दी। पप्पू चन्द्रवंशी ने कहा कि गयाजी विधानसभा क्षेत्र से लगातार 9 बार जीत हासिल करना और अब विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी तक पहुंचना, यह अति पिछड़ा वर्ग व चंद्रवंशी समाज के लिए ऐतिहासिक पल है। उन्होंने कहा कि डॉ. प्रेम कुमार का पूरा राजनीतिक जीवन संघर्ष, समर्पण, सेवा और सौम्यता का उदाहरण है। उनकी सरल भाषा, लोगों से जुड़े रहने की क्षमता, अलग-अलग समुदायों के बीच मधुर व्यवहार और भाजपा के स्टार प्रचारक के रूप में सक्रिय भूमिका ने समाज में उनकी अलग पहचान बनाई है। यही वजह है कि बिहार विधानसभा ने उन्हें इस प्रतिष्ठित पद के लिए चुना। जदयू के सीनियर नेता बोले- स्पीकर बनाया जाना गयाजी की जनता की जीत वहीं, जदयू के वरीय नेता अजय कुशवाहा ने कहा कि नगर विधायक प्रेम कुमार को विधानसभा का स्पीकर बनाया जाना गयाजी की जनता की जीत है। गयाजी की देवतुल्य जनता ने उनके ऊपर दिल खोलकर प्यार उड़ेला है। यह वजह है कि वे लगातार 9 वीं बार विधानसभा जीत कर स्पीकर की कुर्सी तक पहुंचे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जनता का प्यार मिलने के पीछे का रहस्य प्रेम कुमार का मृदुभाषी, मिलनसार व सहज होना है। उनके इस गुण से समाज के हर वर्ग के युवाओं को सीख लेनी चाहिए कि कैसे एक सामान्य परिवार का लड़का इस ऊंचाई तक पहुंच गया। उन्होंने अपील की कि प्रेमकुमार से सीख लेते हुए कहा दैनिक जीवन मे अमल में लाएं। चंद्रवंशी समाज ने कहा कि डॉ. प्रेम कुमार का अध्यक्ष बनना सिर्फ गया जिला के लिए सम्मान नहीं, बल्कि पूरे चंद्रवंशी समाज और अति पिछड़ा वर्ग के लिए गर्व का क्षण है। समाज ने कहा कि एक चंद्रवंशी बेटा जब बिहार विधानसभा की अध्यक्षता पर बैठता है, तो यह समाज की ऐतिहासिक उपलब्धि बन जाती है। इससे युवाओं में आत्मविश्वास बढ़ा है और समाज का मनोबल भी। पदाधिकारियों ने विश्वास जताया कि स्पीकर के रूप में डॉ. प्रेम कुमार सदन का संचालन पूरी मर्यादा, निष्पक्षता और लोकतांत्रिक परंपराओं के अनुरूप करेंगे। वही बिहार की राजनीति में अपने अनुभव, नेतृत्व क्षमता और विचारों से नई ऊंचाइयां हासिल करेंगे। समाज को भरोसा है कि वे राज्य ही नहीं, देश की राजनीति में भी अपनी मजबूत पहचान दर्ज कराएंगे। चंद्रवंशी समाज ने उनके उज्ज्वल भविष्य, सफल कार्यकाल और निरंतर प्रगति की शुभकामनाएं दीं और कहा कि आपका सफर समाज, राज्य और देश के लिए प्रेरणा बना रहे, यही हमारी कामना है।


https://ift.tt/AQGDkdH

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *