बिहार में SIR के बाद फाइनल वोटर लिस्ट जारी, चुनाव आयोग ने वेबसाइट पर अपलोड की जानकारी
चुनाव आयोग ने बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले कई महीनों से जारी एसआईआर प्रक्रिया के बाद फाइनल मतदाता सूची जारी कर दी है. आयोग ने यह जानकारी अपने वेबसाइट पर अपलोड कर दी है और लोग यहां पर जानकारी हासिल कर सकते हैं.
विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में कराए गए विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के बाद आज मंगलवार को फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी गई है. कोई भी वोटर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर दिए गए लिंक के जरिए से वोटर लिस्ट में अपना डिटेल देख सकता है.
अगर किसी वोटर का नाम छूट गया है तो चुनाव में नामांकन की आखिरी तारीख से 10 दिन पहले तक नाम फिर से जुड़वाया जा सकता है. अगर कोई वोटर जुड़ना चाहे या नाम छूट गया हो उसके लिए form 6 भरना होगा. फाइनल वोटर लिस्ट की फिजिकल कॉपी सभी जिलाधिकारी 12 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को आज ही सौंपेंगे, जिसकी फोटॉग्राफी भी होगी.
फाइनल वोटर लिस्ट जारी होने के बाद अब चुनाव आयोग की ओर से अगले हफ्ते चुनाव कार्यक्रम की घोषणा किए जाने की संभावना है. इससे पहले चुनाव आयोग बिहार में चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए 4 और 5 अक्टूबर को पटना का दौरा करेगा. सूत्रों की ओर से बताया गया है कि विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा अगले हफ्ते हो सकती है.
कयास लगाए जा रहे हैं कि पहले चरण की वोटिंग छठ पर्व के तुरंत बाद अक्टूबर के अंत में होने की संभावना है. चुनाव आयोग बिहार में चुनाव और कुछ राज्यों में उपचुनावों के लिए 470 पर्यवेक्षकों को तैनात करने जा रहा है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/4oy7WAT
Leave a Reply