DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

‘बिहार में 50 लाख करोड़ का निवेश लाने की तैयारी’:उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल बोले- 78 साल में जो नहीं हुआ, वो 5 साल में करेंगे

पूर्णिया में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि राज्य में उद्योग-रोजगार को लेकर कई अहम घोषणाएं की गई है। सरकार का लक्ष्य आने वाले पांच वर्षों में लगभग 50 लाख करोड़ का औद्योगिक निवेश लाना है। नई सरकार ने दो अहम प्राथमिकताएं तय की हैं। इनमें पहली कानून का राज स्थापित करना और बिहार को पूरी तरह अपराध मुक्त बनाना है। जबकि दूसरी युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार उपलब्ध कराना है। ये केवल चुनावी वादा नहीं बल्कि सरकार का रोडमैप है, जिस पर विभागों ने काम शुरू कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि बिहार आने वाले समय में भारत के औद्योगिक नक्शे पर अपनी अलग पहचान बनाने जा रहा है। उद्योग विभाग पर सरकार ने विशेष फोकस किया है। बहुत बड़े पैमाने पर निवेश आकर्षित करने की तैयारी की जा रही है। राज्य में सेमीकंडक्टर चिप मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने की योजना पर काम चल रहा है। ये यूनिट देश में अपनी तरह का पहला बड़ा केंद्र होगा, जिसकी भारत के किसी और राज्य में मौजूदगी नहीं है। प्रोजेक्ट बिहार की औद्योगिक छवि को पूरी तरह बदल सकता है। कुटीर उद्योगों के विकास पर भी ध्यान दिया जाएगा मंत्री ने आगे कहा कि सरकार का लक्ष्य आने वाले पांच वर्षों में लगभग 50 लाख करोड़ का औद्योगिक निवेश लाना है। बिहार में पिछले 78 वर्षों में जितना औद्योगिक विस्तार नहीं हो पाया, उसे नई सरकार पांच साल में करके दिखाएगी। इसके लिए उद्योग विभाग, निवेशक समूहों, और कौशल विकास विभाग के बीच लगातार मीटिंग्स हो रही हैं। राज्य में भारी उद्योगों के साथ-साथ छोटे, सूक्ष्म और कुटीर उद्योगों के विकास पर भी समान रूप से ध्यान दिया जाएगा। इसके लिए सरकार ने नया निदेशालय बनाकर काम शुरू कर दिया है। उद्योग का मतलब केवल बड़े कारखाने लगाना नहीं है, बल्कि हर घर में उद्योग, हर हाथ को रोजगार की दिशा में काम करना है। घर-घर उत्पादन इकाइयों को बढ़ावा दिया जाएगा, ताकि स्थानीय स्तर पर बने सामान का स्थानीय बाजार में उपयोग बढ़ सके और स्वदेशी उत्पादों को भी मजबूती मिले। उद्योग को बढ़ावा दिया जा रहा है पूर्णिया के संदर्भ में जायसवाल ने बताया कि बनमनखी, समेत कई अन्य क्षेत्र और एक नए इंडस्ट्रियल क्लस्टर में उद्योग लगाने की तैयारी चल रही है। जमीन चिन्हित की जा रही है। यहां बड़े उद्योगों को लाने की योजना बनाई जा रही है। कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने की दिशा में भी बड़ी घोषणा की। जहां-जहां गन्ना उत्पादन अधिक है, वहां प्राथमिकता के आधार पर नए चीनी मिल लगाए जाएंगे। पहले सरकार सिर्फ दो-तीन मिलों की बात करती थी, लेकिन अब अगले पांच वर्षों में 25 चीनी मिल खोलने की योजना बनाई गई है। पप्पू यादव कहते कुछ है, करते कुछ और हैं प्रेस वार्ता के दौरान सांसद पप्पू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि पूर्णिया के सांसद अक्सर हर बात पर लाश गिरा देने जैसी टिप्पणी करते रहते हैं, लेकिन फिर खुद ही ठीक-ठाक घूमते भी दिख जाते हैं। पप्पू यादव सुबह कुछ बोलते हैं और शाम तक कुछ और कहने लगते हैं, इसलिए उनकी बातों को बहुत गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है। पूर्णिया की जनता अब समझ चुकी है कि कौन काम कर रहा है और कौन सिर्फ बयानबाजी कर रहा है। मंत्री का भव्य स्वागत मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद पहली बार पूर्णिया पहुंचे मंत्री जायसवाल का पूरे शहर में भव्य स्वागत किया गया। बनभग स्थित भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया। पूरे शहर के चौक-चौराहों पर जगह-जगह मंच तैयार किए गए थे। जिलाध्यक्ष मनोज सिंह और अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष का ये दौरा संगठन के लिए उत्साह और नई ऊर्जा लेकर आया है। कार्यकर्ताओं ने उनके सम्मान में बड़े पैमाने पर तैयारियां की थीं। इस कार्यक्रम में जिले की संगठनात्मक शक्ति का प्रदर्शन किया गया। इसमें भाजपा के महिला, युवा, किसान, बूथ स्तरीय कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।


https://ift.tt/xwc3vuD

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *