DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बिहार में 241.71करोड़ से तैयार हो रहे 41 शवदाह गृह:11 बनकर तैयार, 30 पर काम बाकी; पटना में बन रहा बिहार का पहला मॉडर्न शवदाह गृह

बिहार में ‘7 निश्चय’ योजना के अंतर्गत पूरे प्रदेश में 41 शवदाह गृह बनाए जाएंगे। इन योजनाओं को 241.71 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है। इनमें से 11 शवदाह गृह पूरे हो चुकी हैं, जबकि 30 शवदाह गृह पर काम चल रहा है। बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको) द्वारा इनका निर्माण हो रहा है। आत्मनिर्भर बिहार के दूसरे चरण के अंतर्गत ‘7 निश्चय’ कार्यक्रम के तहत इन योजनाओं को स्वीकृत मिली थी। बुडको एमडी अनिमेष कुमार पराशर ने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य में और तेजी लाने और गुणवत्ता बनाए रखते हुए समय सीमा पर काम खत्म करने का निर्देश दिया है। वर्तमान में पूरी हो गई योजनाएं 1. किशनगंज शवदाह गृह – 5.50 करोड़ 2. अररिया शवदाह गृह- 5.10 करोड़ 3. दरभंगा शवदाह गृह- 9.72 करोड़ 4. रिविलगंज शवदाह गृह- 4.23 करोड़ 5. सिवान शवदाह गृह- 8.93 करोड़ 6. सुपौल शवदाह गृह-5.64 करोड़ 7. गोपालगंज शवदाह गृह- 4.25 करोड़ 8. अरवल शवदाह गृह- 4.65 करोड़ 9. जहानाबाद शवदाह गृह- 9.06 करोड़ 10. सासाराम शवदाह गृह- 4.35 करोड़ 11. आरा शवदाह गृह- 4.04 करोड़ जनवरी 2026 तक पूरी की जाने वाली योजना 1. बिहारशरीफ शवदाह गृह- 9.44 करोड़ 2. सहरसा शवदाह गृह- 9.02 करोड़ 3. बेतिया शवदाह गृह- 2.86 करोड़ पटना के शवदाह गृह में बन रहा दो द्वार वहीं, दक्षिण बिहार के पटना में 89.40 करोड़ रुपए की लागत से, जहानाबाद में 7.89 करोड़ रुपए, अरवल में 3.91 करोड़ रुपए, रोहतास में 4.06 करोड़ रुपए, नालंदा में 7.70 करोड़ रुपए, गया में 3.36 करोड़ रुपए, भागलपुर में 9.38 करोड़ रुपए और आरा में 3.77 करोड़ रुपए की लागत से शवदाह गृह का निर्माण हुआ है। पटना का शवदाह बांस घाट में बन रहा है। इसके परिसर में दो तालाब निर्मित किए गए हैं, जिनमें गंगा का पानी पाइपलाइन से पहुंचेगा। यहां ‘मोक्ष द्वार’ और ‘बैकुंठ द्वार’ बनाया जा रहा है। मार्च 2026 तक पूरी की जाने वाली योजना 1. कटिहार शवदाह गृह- 4.64 करोड़ 2. बिहट शवदाह गृह- 10.02 करोड़ 3. पूर्णियां शवदाह गृह- 10.40 करोड़ 4. गया शवदाह गृह- 3.96 करोड़ 5. समस्तीपुर शवदाह गृह- 2.45 करोड़ 6. भागलपुर शवदाह गृह- 11.17 करोड़ 7. मनिहारी शवदाह गृह- 9 करोड़ 8. खगड़िया शवदाह गृह- 5.31 करोड़ 9. सीतामढ़ी शवदाह गृह – 4.59 करोड़ 10. मोतिहारी शवदाह गृह – 7.68 करोड़ 11. मुजफ्फरपुर शवदाह‌‌ गृह – 8.87 करोड़ 12. बक्सर शवदाह गृह- 8.72 करोड़ 13. हाजीपुर शवदाह ‌गृह – 1.78 करोड़


https://ift.tt/k3DGOUK

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *