उत्तराखंड सरकार में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह कह रहे हैं की बिहार में लड़की 20-25 हजार में मिल जाती है। मामला अल्मोड़ा की सोमेश्वर विधानसभा का है, जिसमें भाजपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री के पति कुछ लड़कों पर शादी ना होने पर तंज भी कसते हुए नजर आ रहे हैं। वह सामने बैठे कार्यकर्ता से कहते हैं- “चलना हमारे साथ हम तुम्हारी शादी करवा देंगे।” इस पूरे मामले को लेकर उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा- ये सीधे तौर पर पूरे देश और बिहार की महिलाओं का अपमान है। यह बयान महिलाओं को वस्तु के रूप में देखने वाली विकृत मानसिकता को भी उजागर करता है। रेखा आर्य को अपने पति के साथ मीडिया के सामने आकर माफी मांगनी चाहिए 2027 की तैयारी में दिया विवादित बयान 2022 में सोमेश्वर से विधायक चुनीं गईं और जीत के बाद मंत्री बनीं रेखा आर्य 2027 की तैयारी में जुट गई हैं। चुनाव की तैयारी में पत्नी का पूरा साथ दे रहे हैं गिरधारी लाल साहू। करीब 7-8 दिन पहले चुनावी रणनीति तैयार करने के लिए ही गिरधारी लाल अल्मोड़ा जिले में पड़ने वाली सोमेश्वर सीट के दौलाघाट क्षेत्र में पहुंचे थे। यहां पर कार्यकर्ताओं को एकजुट करने वाले एक कार्यक्रम में उन्होंने मंच से ये विवादित बयान दे दिया। अब पढ़िए क्या है पूरा बयान… कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गिरधारी लाल साहू सामने बैठे युवा कार्यकर्ता से उसकी उम्र पूछते हुए कहते हैं- नवीन तुम कितनी उम्र के हो बेटा? तुम तो नौजवान ही हो। शादी भी नहीं हुई तुम्हारी। तो फिर तुम शादी बुढ़ापे में करोगे? अभी तक तीन चार बच्चे हो जाते। लड़की हम तुम्हारे लिए बिहार से ले आते। बिहार में 20-25 हजार में मिल जाती है। चलिए मेरे साथ तुम्हारी शादी करवाते हैं। महिला कांग्रेस का तीखा हमला इस बयान से आक्रोशित उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा- इस तरह की सोच मानव तस्करी, बाल विवाह, महिला शोषण और लैंगिक अपराध जैसी सामाजिक बुराइयों को सामान्य बनाने का काम करती है, मंत्री के पति ने उत्तराखंड का नाम खराब करने का काम किया है। 2 जनवरी को मंत्री आवास घेराव का ऐलान ज्योति रौतेला ने चेतावनी देते हुए आगे कहा कि अगर सरकार इस मामले को हल्के में लेती है या दोषियों को संरक्षण देती है, तो महिला कांग्रेस सड़कों से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी। उन्होंने बताया कि अंकिता भंडारी हत्याकांड और इस बयान के विरोध में 2 जनवरी 2026 को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के यमुना कॉलोनी स्थित आवास का घेराव किया जाएगा। महिला कांग्रेस का कहना है कि महिलाओं की गरिमा, सुरक्षा और सम्मान पर किसी भी प्रकार का हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस मामले में राज्य सरकार को अपनी नैतिक और संवैधानिक जिम्मेदारी तय करनी होगी।
https://ift.tt/L4cU02r
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply