बिहार में एनडीए सरकार के गठन के बाद प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। विकास योजनाओं में रफ्तार लाने और युवाओं से किए गए वादों को धरातल पर उतारने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शाम 3:30 बजे मुख्य सचिवालय के कैबिनेट कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह बैठक कई मायनों में रणनीतिक और भविष्य की दिशा तय करने वाली मानी जा रही है। 1 करोड़ नौकरी देने की दिशा में बड़ा कदम सूत्रों के मुताबिक बैठक का सबसे बड़ा एजेंडा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से युवाओं को दिए गए 1 करोड़ नौकरी और रोजगार के वादे को क्रियान्वित करने से जुड़ा है। नीतीश सरकार अपनी दूसरी पारी की शुरुआत तेज डिलीवरी और ठोस फैसलों के साथ करना चाहती है, और आज की बैठक उसी दिशा का संकेत है। तीन नए विभागों के गठन का प्रस्ताव कैबिनेट की मेज पर आज तीन नए विभागों के गठन का प्रस्ताव रखा जाएगा, जिन्हें मंजूरी मिलने की प्रबल संभावना है। बताया जा रहा है कि ये विभाग इन क्षेत्रों पर केंद्रित होंगे— रोजगार सृजन कौशल विकास उद्यमिता और स्वरोजगार प्रोत्साहन। इन विभागों के गठन से प्रशासनिक ढांचा अधिक रोजगार पर केंद्रित होगा और नौकरी देने वाली नीतियों को तेजी से लागू किया जा सकेगा। पहली कैबिनेट बैठक में भी विकास को दी गई थी प्राथमिकता बता दें कि नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक 25 नवंबर को हुई थी, जिसमें छह प्रमुख प्रस्तावों पर मुहर लगी थी। इनमें आधारभूत संरचना विकास, औद्योगिक प्रगति, किसानों की आय बढ़ाने, और रोजगार विस्तार जैसे मुद्दे प्रमुख थे। बेरोजगारी कम करने के लिए सरकार की योजनाबद्ध तैयारी सरकार का फोकस बिहार में बेरोजगारी दर को कम करने और युवाओं को त्वरित अवसर उपलब्ध कराने पर है। आज की बैठक में ऐसे निर्णय लिए जा सकते हैं जो रोजगार मिशन को गति दें और 1 करोड़ नौकरी–रोजगार के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में निर्णायक कदम साबित हों। क्यों अहम है यह बैठक? ये नई सरकार की दूसरी कैबिनेट बैठक है। जिसमें बड़े फैसलों की उम्मीद है। युवा केंद्रित नीतियों के लिए संगठित ढांचा तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है। नौकरी–रोजगार के क्षेत्र में इतिहास रचने की तैयारी है।
https://ift.tt/hAM6R94
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply