पटना के ऊर्जा ऑडिटोरियम में कुशल युवा सम्मेलन 2025 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मंत्री दीपक प्रकाश कार्यक्रम शामिल हुए और सम्मेलन का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा, प्रशिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। सम्मेलन को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के सपनों को जमीन पर उतारने का काम बिहार सरकार कर रही है। हाल ही में प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान कौशल विकास को लेकर विशेष चर्चा हुई थी, जिसमें प्रधानमंत्री ने युवाओं को हुनरमंद बनाने पर जोर दिया। इसी दिशा में बिहार सरकार लगातार ठोस कदम उठा रही है। 52 लाख युवाओं को नौकरी और रोजगार सम्राट चौधरी ने दावा किया कि अब तक बिहार में 52 लाख लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराया जा चुका है। उन्होंने कहा कि बिहार आने वाले समय में भारत को “स्वर्णिम काल” देने वाला राज्य बनेगा और युवाओं की भागीदारी इसमें सबसे अहम होगी। बिहार में बनेगा अलग युवा कौशल विभाग उप मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि बिहार में जल्द ही युवा कौशल विभाग का गठन किया जाएगा, जो पूरी तरह से कौशल विकास पर केंद्रित होगा। इस विभाग का उद्देश्य युवाओं को आधुनिक तकनीक, उद्योगों की मांग के अनुसार प्रशिक्षण देना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना होगा। उन्होंने बिहार के पुराने दौर को याद करते हुए कहा कि एक समय राज्य पिछड़ा माना जाता था और तब बिहार का बजट महज 6 हजार करोड़ रुपए हुआ करता था। जब वे वित्त मंत्री थे, तब बजट कई गुना बढ़ा। वर्तमान में मुख्यमंत्री ने उन्हें गृह विभाग की जिम्मेदारी दी है और “कचरा साफ करने” यानी व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया है, जिस पर तेजी से काम किया जा रहा है। बिहार में ही मिलेगा रोजगार- उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि, अगले पांच वर्षों में 25 नई चीनी मिलें स्थापित की जाएंगी, जिनमें जनता की भागीदारी होगी और जनता ही इसकी मालिक होगी। बिहार में बने अवैध कट्टे की पहचान सबको है, वहीं मुंगेर की बंदूक फैक्ट्री एक समय देशभर में प्रसिद्ध थी। अब सरकार नालंदा और मुंगेर में डिफेंस कॉरिडोर बनाने की योजना पर काम कर रही है, जिससे राज्य में बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन होगा। उप मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार का लक्ष्य है कि बिहार के युवाओं को रोजगार के लिए बाहर न जाना पड़े। इसके लिए ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि उन्हें बिहार में ही काम और अवसर मिलें। कौशल विकास, उद्योग और निवेश के माध्यम से राज्य को रोजगार का केंद्र बनाया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में मंत्री दीपक प्रकाश ने भी युवाओं से सरकार की योजनाओं का फायदा उठाने और कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया।
https://ift.tt/sF4le5t
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply