DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बिहार में नहाय खाय पर 11 लोगों की मौत:पटना में एक ही परिवार के 3 लड़कों की गई जान, सीतामढ़ी में 3 लोग डूबे

बिहार के 7 शहरों में नहाय खाय पर 11 लोगों की मौत हो गई। पटना में गंगाजल लेने गए 3 लड़के नदी में डूब गए। वैशाली में भी एक की मौत हुई है। जमुई में भी प्रसाद के लिए जल लेने गए 2 युवक गंगा में समा गए। बांका में भी 4 लोग नदी में डूब गए। एक की मौत हुई है। बाकी को लोगों ने रेस्क्यू किया है। बेगूसराय में भी एक युवक की मौत हुई है। इसके अलावा सीतामढ़ी में 3 लोग डूब गए। इसमें 2 लोगों का शव मिला है और एक की तलाश की जा रही है। कैमूर में 10 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई है। पटना में नहाय खाय (25 अक्टूबर) के दिन एक परिवार के 3 लड़कों की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। इनमें 2 रिश्ते में भाई हैं। एक भतीजा है। तीनों के घर पर छठ पूजा हो रही थी। सभी पूजा के लिए गंगाजल लेने नदी के किनारे गए थे। पैर फिसलने से एक डूबने लगा। उसे बचाने के चक्कर में 2 और गंगा में डूब गए। बताया जा रहा है कि छठ पूजा को लेकर तीनों युवक गंगा घाट की साफ-सफाई कर रहे थे। साफ-सफाई के बाद तीनों नदी में नहाने गए। इस दौरान वो गहरे पानी में चले गए। पानी की तेज धारा की वजह से वो संभाल नहीं पाए और डूब गए। हादसा खुसरूपुर थाना क्षेत्र के बैंकटपुर गोलिंदपुर घाट पर हुआ। पटना में हादसे के बाद की 2 तस्वीरें… तीनों युवकों के घर में छठ पूजा हादसे की सूचना मिलने के बाद DDRF और स्थानीय गोताखोर की टीम मौके पर पहुंची। फिर तीनों युवक की तलाश शुरू की गई। काफी मशक्कत के बाद तीनों की लाशों को पानी से बाहर निकाला गया। मृतकों की पहचान पश्चिमी गोविंदपुर के वार्ड-17 निवासी सौरव कुमार (22), सोनू कुमार (22) और गुड्डू कुमार (19) के रूप में हुई है। तीनों के घर में छठ पूजा हो रही थी। हादसे के बाद तीनों के घर में मातम का माहौल है। चश्मदीद बोला- मेरे सामने तीनों नदी में डूब गए तीनों के साथ घाट पर मौजूद मितरंजन ने बताया, ‘हम सब छठ को लेकर घाट बनाने के लिए हल्के पानी में ही उतरे थे। तभी मेरे दोस्त सोनू का पैर चिकनी मिट्टी से फिसल गया और वह गहरे पानी में डूबने लगा। हम सभी ने एक-दूसरे का हाथ पकड़कर उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन जब मैं किसी तरह बाहर निकला तो देखा कि सोनू डूब चुका था। उसे देखने के लिए हमारे दो और भाई सौरव और गुड्डू गए, लेकिन वो भी उसी गहरे भंवर में समा गए। पास में लगी नाव को हम लोगों ने तुरंत बुलाया और अपने स्तर से खोजबीन शुरू की। उसके बाद इसकी सूचना खुसरूपुर थाने को दी गई।’ शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया ​खुसरूपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि ‘तीन युवक गंगा नदी में डूब गए, जिनका शव निकाल लिया गया है। शव को फतुहा अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए पटना भेज दिया गया है।’ वैशाली में गंगा स्नान के दौरान तेज धारा में बहा नाबालिग वैशाली मे छठ पूजा के ‘नहाय-खाय’ के दिन नदी में डूबने से नाबालिग लड़के की मौत हो गई। घटना देशरी थाना क्षेत्र के सुलतानपुर गांव की है। मृतक की पहचान स्थानीय पंचायत समिति सदस्य धर्मराज पासवान के बेटे रणवीर पासवान के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि रणवीर अपने छोटे भाई के साथ स्नान के लिए गंगा नदी में उतरा। अचानक नदी का बहाव तेज होने के कारण दोनों भाई पानी में बह गए। आस-पास मौजूद श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने रणवीर के भाई को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन रणवीर को बचाया नहीं जा सका और वह गहरे पानी में समा गया। जुमई में छठ घाट की सफाई के दौरान डूबने से 2 की मौत जमुई में छठ घाट की सफाई के दौरान नदी में डूबने से 2 लड़कों की मौत हो गई। डूब रहे तीसरे युवक को लोगों ने बचा लिया। ग्रामीणों के अनुसार, गांव के कुछ युवक छठ घाट की सफाई के लिए गए थे। इसी दौना तीन युवक नहाने के लिए नदी में उतर गए। नहाते समय वह तीनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। उनके साथियों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन तैरना न आने के कारण 2 युवक डूब गए। घटना बटीया थाना क्षेत्र की है। छठ घाट साफ करने के बाद नहाने के दौरान हादसा मृतकों की पहचान चरकापत्थर थाना इलाके के बिजैया गांव के चिन दास (18) और सतीश कुमार के रूप में हुई है। रेस्क्यू किए गए छोटेलाल रविदास का इलाज जारी है। जमुई से आई 2 तस्वीरें देखिए… बांका में एक युवक की डूबने से मौत बांका के अमरपुर थाना इलाके की विशनपुर पंचायत की पतवैय चांदन नदी में शनिवार को छठ घाट बनाने के दौरान पैर फिसलने से 4 नाबालिग नदी में डूब गए। हादसे में मंझगांय गांव के पीयुष कुमार (16) की मौत हो गई। बिट्टू कुमार उर्फ मंटून दास, नितेश दास और विकास दास को आसपास मौजूद लोगों ने बचा लिया। बेगूसराय में भी युवक की मौत बेगूसराय जिले के बलिया थाना क्षेत्र के शिवनगर दियारा में गंगा नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। घाट पर मौजूद लोगों ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 1 बजे युवक छठ घाट की सफाई के बाद स्नान कर रहा था। इस दौरान वो गहरे पानी में चला गया और डूब गया। मृतक की पहचान बेगूसराय जिले के बखरी थाना क्षेत्र के प्राणपुर वार्ड संख्या 13 के 27 साल के मुकेश कुमार के रूप में हुई है। मुकेश कुमार, उमेश राम का इकलौता बेटा था। उनकी दूसरी शादी बलिया थाना क्षेत्र के शिवनगर दियारा में हुई थी। वो हाल ही में अपने ससुराल आया था। सीतामढ़ी में बागमती में 3 लोग डूबे सीतामढ़ी के सुप्पी प्रखंड के अख्ता घाट पर बागमती नदी में 5 लोग गहरे पानी में डूब गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मदद से दो लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। लेकिन 3 लोग डूब गए। मछुआरों और गोताखोरों की मदद से दो शव बरामद किए गए, जबकि एक व्यक्ति की तलाश अब भी जारी है।


https://ift.tt/AluSpr5

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *